Advertisement
भाजपा वालों ने दिया धोखा आश्वासन देकर टिकट काटा : दिलमणि देवी
पटना : भाजपा विधायक दिलमणि देवी के जदयू में शामिल होने के बाद शनिवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत किया गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उनका पार्टी में स्वागत किया. भाजपा के भीष्म पितामह स्व कैलाशपति मिश्र की पुत्र वधु (भतीजे की पत्नी) दिलमणि देवी को शुक्रवार की […]
पटना : भाजपा विधायक दिलमणि देवी के जदयू में शामिल होने के बाद शनिवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत किया गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उनका पार्टी में स्वागत किया. भाजपा के भीष्म पितामह स्व कैलाशपति मिश्र की पुत्र वधु (भतीजे की पत्नी) दिलमणि देवी को शुक्रवार की देर शाम 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलायी थी.
स्वागत समारोह में दिलमणि देवी ने भाजपा पर जम कर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने उन्हें धोखा दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव में क्षेत्र समेत पूरे बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी. पार्टी के नेता सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव समेत अन्य लोगों ने आश्वासन दिया था कि आपका टिकट कट ही नहीं सकता है. आप पटना में क्या कर रही हैं, क्षेत्र में रहे और तैयारी करें.
इसी बीच दिल्ली में भाजपा महिला मोरचा की बैठक में गयी. बैठक के बाद जब केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह से मिलने गयी तो वे कहने लगे कि आपका टिकट कटनेवाला है, आप सांसद अश्विनी चौबे से बात कर लें. अश्विनी चौबे ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास और रविशंकर प्रसाद ने बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव के पास भेज दिया, लेकिन भूपेंद्र यादव नहीं मिले. बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार के पास भी गयी, नाम लिख कर भी भिजवाया, लेकिन वे भी नहीं मिले. इससे दुख हुआ. उन्होंने 2010 के चुनाव में टिकट नहीं मांगा था. भाजपा ने जबरन चुनावी मैदान में उतारा था. बाबूजी (स्व. कैलाशपति मिश्र) ने कहा था कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं तो पार्टी ने राशि दी थी.
ब्रह्मपुर सीट जिससे भाजपा लगातार हार रही थी, वहां से जीतने पर अब टिकट दूसरे को दे दिया गया. इतना ही नहीं पांच अक्तूबर को बाबूजी की जयंती थी. हर साल हमें बुलाया जाता था, लेकिन इस बार नहीं बुलाया गया. इससे बहुत दुख हुआ और हमने भाजपा छोड़ने का मन बना लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास पर हमें विश्वास है. इसलिए उनके साथ जुड़ गयी है. भाजपा ने कैलाशपति की याद में आयोजित समारोह में भी नहीं बुलाया जदयू का दामन थामने के बाद पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement