पटना: दीपावली व छठ पूजा में शहर के साथ गंगा घाट साफ व सुथरा रहे, इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन तक तैयारी में जुट गया है. इतना ही नहीं, शहर में समुचित लाइटिंग की व्यवस्था हो, इसके लिए हाई मास्ट बल्ब को दुरुस्त करने के साथ वार्ड स्तर पर 25-25 सीएफएल लगाया जा रहा है. इस काम को निगम प्रशासन द्वारा छठ पूजा से पहले हर हाल में पूरा कर लेना है, ताकि छठ पूजा में गंगा घाटों पर आनेवाली छठव्रती व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था.
प्रत्येक घाट पर प्रतिनियुक्त होंगे सफाई कर्मी: नगर निगम क्षेत्र में दीघा से लेकर दीदारगंज तक 72 घाट है, जहां छठ पूजा का अघ्र्य दिया जाता है. इसमें करीब एक दर्जन घाटों को खतरनाक घोषित किया जाता है, जिस पर छठव्रतियों को जाने की अनुमति नहीं दी जाती है.
हालांकि, नगर आयुक्त ने पटना सिटी, बांकीपुर और नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगले सप्ताह से प्रत्येक घाटों पर सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दें, ताकि समय रहते सभी घाटों की बेहतर सफाई की जा सके . सफाई कर्मियों के कार्य की मॉनीटरिंग करने के लिए सफाई प्रवेक्षक, सफाई निरीक्षक और सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति करें. इन घाटों पर आवश्यकता के अनुरूप 5 से 10 सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है.
66 हाइ मास्ट बल्ब होगा दुरुस्त: निगम क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियों द्वारा 66 हाई मास्ट बल्ब लगाया गया है. इसमें पटना सिटी क्षेत्र में 16 हाइ मास्ट बल्ब हैं, जो निगम के अधीन हैं. इन हाइ मास्ट बल्ब का रख-रखाव निगम प्रशासन करता है. इसके साथ ही 50 हाइ मास्ट बल्ब लगा है, जो निगम के अधीन नहीं है. इसकी वजह यह है कि हाई मास्ट लगानेवाली एजेंसी ने अब तक निगम को हस्तांतरित नहीं किया है. इससे इन हाइ मास्ट बल्ब का रख-रखाव करने में निगम प्रशासन को परेशानी होती है. इसको लेकर निगम प्रशासन ने डीएम से सहयोग मांगा है.