22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबन पर छात्रों का हंगामा

फुलवारीशरीफ: कुरथौल के एक स्थानीय स्कूल में शिक्षक के निलंबन पर शनिवार को छात्रों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार कुरथौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक विपिन बिहारी कुमार पर प्राचार्या व स्कूल प्रबंधन समिति ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान बाधा डालने के अलावा चार आरोप लगाये थे. इसकी जांच डीओ ने की, जिसमें […]

फुलवारीशरीफ: कुरथौल के एक स्थानीय स्कूल में शिक्षक के निलंबन पर शनिवार को छात्रों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार कुरथौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक विपिन बिहारी कुमार पर प्राचार्या व स्कूल प्रबंधन समिति ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान बाधा डालने के अलावा चार आरोप लगाये थे.

इसकी जांच डीओ ने की, जिसमें लगाये गये सभी आरोपों को सही पाया गया और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. इसके विरोध में छात्रों ने शनिवार को स्कूल परिसर में हंगामा किया.

वहीं, प्राचार्या शकुंतला देवी से र्दुव्‍यवहार भी किया गया. यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कुछ अनुशासनहीन लड़कों ने स्थानीय राजनीतिक नेताओं के बहकावे में आकर ऐसा किया है. हंगामा करनेवाले लड़कों का पढ़ाई से कोई मतलब नहीं है. ये लड़के स्कूल परिसर में जुआ खेलने, शराब पीने और कई गैरकानूनी कार्य करते थे, जिसे प्रबंधन समिति ने दबाव बना कर खत्म कराया. यही लड़के शिक्षक के निलंबन का बहाना बना कर हंगामा कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें