ग्लैमरस अवतार में रैंप पर उतरे पांच तत्व जेडी वीमेंस कॉलेज में हुआ ब्लू प्लानेट इवेंट शोलाइफ रिपोर्टर पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को एमसीए विभाग की अोर से ब्लू प्लानेट इवेंट शो, फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें छात्राओं ने काफी धूम-धाम से हिस्सा लिया. कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया था. पहले भाग में ब्लू प्लानेट इवेंट शो आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने पर्यावरण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया. पर्यावरण संरक्षण पर विशेष तौर पर उन्होंने अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दूसरे भाग में फर्स्ट इयर की छात्राओं का फ्रेशर डे कार्यक्रम हुआ. इसमें छात्राओं ने काफी धूम-धाम से रैंप वाक किया. काफी खूबसूरत ड्रेस में छात्राओं ने एक-पर-एक बेहतरीन रैंप वाक किया. छात्राओं ने एक-एक करके अपना इंट्रो भी दिया. कार्यक्रम ने रूख मोड़ा जब एमसीए विभाग की छात्राओं का फेयरवेल शुरू हुआ. चेहरे पर खुशी के भाव और नम आंखों के साथ छात्राओं ने शुरू किया फ्रेयरवेल कार्यक्रम. नये-पुराने गानों के मिक्स फ्यूजन के साथ कलचरल कार्यक्रम छात्राओं ने पेश किया.कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुभाष प्रसाद सिन्हा, एमसीए विभागाध्यक्ष डॉ विनय नारायण ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए प्राचार्य ने छात्राओं के द्वारा पेश किये कार्यक्रम की प्रशंसा की. ये रहीं विजेता1़ मिस अर्थ – नम्रता2़ मिस वाटर – दीप्ति3़ मिस फायर – निधि सिंह4़ मिस एयर – सुधा सिंह5़ मिस स्काइ – विजया
BREAKING NEWS
ग्लैमरस अवतार में रैंप पर उतरे पांच तत्व
ग्लैमरस अवतार में रैंप पर उतरे पांच तत्व जेडी वीमेंस कॉलेज में हुआ ब्लू प्लानेट इवेंट शोलाइफ रिपोर्टर पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को एमसीए विभाग की अोर से ब्लू प्लानेट इवेंट शो, फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें छात्राओं ने काफी धूम-धाम से हिस्सा लिया. कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement