22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना फ्रंट में होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन

पटना फ्रंट में होगा कई कार्यक्रमों का आयोजननेत्रहीन स्टूडेंट्स की मदद के लिए होगा आयोजनकार्यक्रम में शामिल होंगे अलग-अलग क्षेत्रों से हस्तीलाइफ रिपोर्टर पटनापटना फ्रंट नेत्रहीन छात्राओं की सहायता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. ग्यारह अक्टूबर को आयोजित होने वाला कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक आयोजित होगा. यह जानकारी […]

पटना फ्रंट में होगा कई कार्यक्रमों का आयोजननेत्रहीन स्टूडेंट्स की मदद के लिए होगा आयोजनकार्यक्रम में शामिल होंगे अलग-अलग क्षेत्रों से हस्तीलाइफ रिपोर्टर पटनापटना फ्रंट नेत्रहीन छात्राओं की सहायता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. ग्यारह अक्टूबर को आयोजित होने वाला कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से रात नौ बजे तक आयोजित होगा. यह जानकारी सिने यात्रा के संरक्षक डॉक्टर कुमार अरूणोदय ने दी. वहीं पटना फ्रंट के संयोजक रविराज पटेल ने बताया कि दिनभर के कार्यक्रमों को तीन सत्रों में बांटा गया है.उन्होंने कहा कि पटना की पहचान के साथ एक बेहतर सांस्कृतिक माहौल में शैक्षणिक वातावरण को बल देने के साथ हम वैसे स्टूडेंट्स के लिए भी सहायक हो सके, जो मेधावी तो हैं लेकिन शारीरीक व आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. इस आयोजन में कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, न्यायविदों, शिक्षाविदों, संस्कृतिकर्मियों ने सहयोग किया है. प्रेस वार्ता में ज्योति सिंह, शौवल मिश्र, विकास कुमार साह, रूचि रानी, मौसम शर्मा व धीरज सोनी उपस्थित थे.शिक्षा के हालात पर होगी बैठककार्यक्रम में आसरा ग्रुप के गौरीशंकर प्रसाद ने बताया के आयोजन के पहले सत्र में क्विज शो, जादूगर,हास्य कलाकार व बाल नृत्यों की प्रस्तुतियां होंगी. इसमें लायंस क्लब दीवा के महिला सदस्यों द्वारा डांडिया व शहर के कई गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. दूसरे सत्र में बिहार की शिक्षा के हालात, नीति व छात्रों के परिस्थिति पर सुझाव विषय पर विशेष पैनल बैठेगा, जिसमें सुपर 30 के आनंद कुमार, केबीसी के विनर अनिल कुमार सिन्हा, निफ्ट पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, बीआइटी मेसरा के प्रोफेसर केसी वाजपेयी और पीयू में अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शिवजतन ठाकुर व अमेटी पटना के डीन डॉक्टर विवेकानंद पांडेय होंगे. मंच का संचालन मिनती चकलानविस करेंगी. कार्यक्रम में पटना फ्रंस से जुड़े अतिथियों ऑल इंडिया जजेस एसोसिएशन के अध्यक्ष जस्टिस राजेंद्र प्रसाद, बिहार के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस एन पांडेय, बिहार के मुख्य वन संरक्षक व वन्य प्राणी प्रतिपालक एसएस चौधरी के साथ अंतरज्योति बालिका विद्यालय की 16 नेत्रहीन छात्राएं होंगी. इन छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए प्रोफेसर आनंद कुमार, अनिल सिन्हा, युवा संगीतकार रजनीश कुमार, पटना क्लब के संयुक्त रोहित सिंह, युवा लेखक डॉक्टर कुमार अरूणोदय, प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, लायंस क्लब पटना प्रियदर्शनी दीवा की अध्यक्ष ज्योति सिंह रैंप वाक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें