Advertisement
मोहन भागवत से नरेंद्र मोदी क्यों नहीं उठवाते मैला : लालू
महागंठबंधन की प्रेस वार्ता पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में प्रवेश के पहले कई सवाल पूछे. उन्होंने मोदी की पुस्तक कर्मयोग व गुरुजी की पुस्तक बंच ऑफ थॉट पर टिप्पणी की. कहा कि मोदी ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि मैला ढ़ोना, कचरा उठाना व मल-मूत्र साफ […]
महागंठबंधन की प्रेस वार्ता
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में प्रवेश के पहले कई सवाल पूछे. उन्होंने मोदी की पुस्तक कर्मयोग व गुरुजी की पुस्तक बंच ऑफ थॉट पर टिप्पणी की. कहा कि मोदी ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि मैला ढ़ोना, कचरा उठाना व मल-मूत्र साफ करना आदि मलीन काम दलित आपनी मरजी व खुशी के लिए करता है. इससे दलितों को आध्यात्मिक शांति व सुख मिलता है. इसको लेकर दलित भाई नरेंद्र मोदी से यह पूछना चाहते हैं कि अगर मलीन काम करने से आनंद मिलता है तो नरेंद्र मोदी अपने गुरु मोहन भागवत से मैला क्यों नहीं उठवाते?
लालू प्रसाद ने गुरुवार को चुनावी दौरा पर निकलने के पहले होटल मौर्य में पीएम से कई सवाल किये. उनके साथ महागंठबंधन के नेता व जदयू के सांसद पवन कुमार वर्मा व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी थे. लालू ने पहला सवाल किया है कि आरक्षण के मुद्दे पर वह चुप क्यों हैं.
उनकी चुप्पी आरक्षण को खत्म करने की मौन स्वीकृति है. प्रधानमंत्री मोहन भागवत के बयान की निंदा करें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो देश के 80 फीसदी आबादी का गला घोटना चाहते हैं. आरएसएस व बीजेपी इस देश से दलित-पिछड़े को नेस्तनाबुद करना चाहते है. गोलवलकर ने बंच ऑफ थॉट में लिखा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में दलितों के प्रवेश में दलितों को प्रचार कर मंदिर में प्रवेश करने आते हैं तो सवर्ण समाज का आक्रोश जायज है. आरएसएस सामाजिक नफरत फैलाने की फैक्टरी है. गोलवलकर जैसे लोग सिर्फ दलित-पिछड़ों को सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से गुलाम बनाने के एजेंड़े पर काम करते हैं.
आगर मोदी असली पिछड़ा हैं तो वह दलितों-पिछड़ों के लिए आबादी के अनुपात में आरक्षण बढ़ोत्तरी व निजी क्षेत्र में हमारी आरक्षण की मांग का समर्थन करे अन्यथा वह नकली पिछड़ा हैं.
तमाम पिछड़ा, दलित व ऊंची जाति का गरीबो में आंदोलन हो गया है. भाजपा ने सबको काम दे दिया है कि लालू को कौन गाली देगा, कौन हेलिकॉप्टर पर घुमेगा. पह उन्होंने तो एक ही हेलिकॉप्टर से सबको खदेड़ दिया है. मोदी को लगता है कि उसका दिल्ली लूट जायेगा. लालू प्रसाद ने कहा कि अमित शाह नरेंद्र मोदी को धकेल कर प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. प्रधानमंत्री को नसीहत दी का वह अमित शाह से सावधान हो जाये, बिहार में हार के बाद प्रधानमंत्री की कुरसी हथिया लेगा.
लालू प्रसाद ने कहा कि उनके वाल्व की सर्जरी हुई है. वह गाय की पूजा करनेवाले लोग हैं. गाय के गोबर का चंदन लगाते हैं. उनका वाल्व चेंज हुआ है वह गाय के गोबर व झिल्ली से बना है. भाजपा में किसी का वाल्व बदला है क्या? बीजेपी वाला कहता है कि दुल्हा को टीवी देंगे, लैपटॉप देंगे, स्कूटी देंगे और उसके बाप को ब्याजमुक्त कर्ज देंगे. दुल्हा ने दहेज लेने से ही इंकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement