पटना सिटी की खबरें एक संस्कारों के प्रति विदेशों में बढ़ रही अभिरूचि दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद आरंभ प्रतिनिधि, पटना सिटी चौकशिकारपुर स्थित रामेश्वर दास पन्ना लाल महिला महाविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संप्रोषित दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद गुरुवार को आरंभ हो गया. संस्कार व जीवन प्रबंधन पर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अध्यक्ष व केंद्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो जटाशंकर ने कहा कि पाश्चात्य देशों में भी विद्वानों के बीच संस्कार को लेकर गहरी अभिरूचि जगी है. उन्होंने संस्कार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. दरंभगा विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो निलिमा सिन्हा ने सफल जीवन प्रबंधन में संस्कारों की भूमिका को रेखाकिंत किया. कार्यक्रम में गांधीवादी शिव कुमार मिश्र ने अपने संस्मरण से संस्कारों की उपयोगिता बतायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो आइएन सिन्हा ने आधुनिक प्रबंधन में संस्कारों के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम में स्मारिका का भी विमोचन किया गया. अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ सुशीला दास व संचालन डॉ नागेंद्र मिश्र ने किया. आयोजन में प्रो जयश्री धर, डॉ रीता सिन्हा, डॉ शशि जैन गुप्ता, डॉ रजीया नसरीन, डॉ रामानंदन सिंह, डॉ गौरीनाथ राय व डॉ दिनेश कुमार समेत अन्य शामिल हुए. सेमिनार में 50 से ज्यादा छात्र शोध पत्र पढ़ेंगे. नवरात्रि की देवी मंदिरों में चल रही तैयारी पटना सिटी. शारदीय नवरात्र 13 अक्तूबर को कलश स्थापन के साथ आरंभ हो जायेगा. इसके साथ ही शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर, अगमकुआं शीतला माता मंदिर, छोटी पटनदेवी, गड़हा स्थित पटनदेवी मंदिर, सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग व पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी समेत अन्य देवी मंदिरों नवरात्रि को लेकर तैयारी आरंभ हो गयी है. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में कलश स्थापन होगा. इसके बाद नौ दिनों तक मंदिरों में दीपदान करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटती है. मंदिर में कलश स्थापन के साथ दीपदान करनेवालों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है ताकि किसी तरह की परेशानी भक्तों को नहीं हो. अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से भी पूजा -अर्चना की विशेष व्यवस्था की गयी है. साथ ही मंदिर को सजाने का काम चल रहा है. अगमकुआं शीतला माता मंदिर के पुजारी जयप्रकाश पुजारी, सुनील पुजारी व पंकज पुजारी ने नवरात्रि में उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी से सुरक्षा व विधि -व्यवस्था के लिए पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने की मांग की है. साथ ही मंदिर में क्लोज सर्किट टीवी व कैमरा लगाया गया है. बताते चलें कि पटना सिटी में मंगल तालाब काली स्थान स्थित प्राचीन काली मंदिर, खाजेकलां काली मंदिर व खाजेकलां स्थित श्मशान काली मंदिर के साथ दर्जनों देवी मंदिर हैं. जहां पूजा की तैयारी चल रही है. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 36,400 (-300) सोना विठूर : 26,800 (-200)22 कैरेट : 26,650 (-200)खरीद : 26,550 (-200)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक संस्कारों के प्रति विदेशों में बढ़ रही अभिरूचि दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद आरंभ प्रतिनिधि, पटना सिटी चौकशिकारपुर स्थित रामेश्वर दास पन्ना लाल महिला महाविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संप्रोषित दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद गुरुवार को आरंभ हो गया. संस्कार व जीवन प्रबंधन पर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement