पटना सिटी: वार्ड नंबर 64 के शाह की इमली मुहल्ले में सड़कों पर नाले का पानी बहने से आजिज आये लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूटा. आक्रोशित लोगों ने निगम व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. पीड़ितों के अनुसार छह माह से हर दिन ऐसी समस्या ङोलनी पड़ रही है.
जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई नहीं सुनता. अब तो स्थिति यह है कि जलजमाव के कारण लोगों का घर से पैदल निकलना भी मुश्किल गया है. लोग जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहे थे. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी लोगों ने दी.
छह माह से है समस्या
मुहल्ले में रहनेवाले हसन अहमद ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद नाले को भर देने से बीते छह माह से यह समस्या है. नाला छोटा होने के कारण पानी का बहाव तेजी से नहीं हो पाता है. अभी तीन दिनों से सड़कों पर घुटना भर पानी जमा है.