माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किये नये लूमिया स्मार्टफोनमाइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज मोबाइल की सूची में लूमिया के दो नये मॉडल लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल जुड़ गये हैं. न्यूयॉर्क सिटी में ‘विंडोज 10 डिवाइस ब्रीफिंग’ इवेंट में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलनेवाले ये दोनों स्मार्टफोन लांच कर दिये गये. यद्यपि बाजार में यूजर्स को यह नवंबर में ही मिल पायेंगे. लूमिया 950 में हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. लूमिया 950 में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है, जिससे स्मार्टफोन कूल रहते हैं.लूमिया 950 में 2560 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5.2 इंच की क्यूएचडी स्क्रीन दी गयी है, जो 564पीपीआइ यानि पिक्सल पर इंच डेनसिटी देती है. डेनसिटी की बात करें, तो लूमिया 950 अच्छा कहा जायेगा. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन हेतु कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास उपलब्ध करवाया गया है. एलइडी आरबीजी नेचुरल फ्लैश दिया गया है. साथ ही 5जी जनरेशन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन व डेडिकेट कैमरा बटन भी उपलब्ध करवाया गया है. इस फोन में 4के वीडियो रेकॉर्डिंग आॅप्शन है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है.लूमिया 950 में यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिया गया है. इससे मोबाइल को केवल 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकेगा. इससे सभी केबल एक ही पोर्ट में कनेक्ट किये जा सकेंगें. माउस, चार्जर अथवा बोर्ड पिन आदि एक ही पोर्ट में लग जायेंगे. इस पोर्ट में आप सुविधानुसार केबल को उल्टा या सीधा लगा सकेंगे. दोनों ही स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है. लूमिया 950 स्मार्टफोन में बायोमैट्रिक फीचर है, जिससे ये मोबाइल यूजर के चेहरे को देख कर ही अनलॉक होंगे. साथ ही कॉन्टिनम फीचर से आप अपने स्मार्टफोन को अपने कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं.लूमिया 950 में 3000एमएएच की बैटरी दी गयी है. लूमिया 950 की 549 डॉलर (लगभग 35,805 रुपये) में मिलेगा. लूमिया 950 एक्सएल में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है. इसमें 3जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. लूमिया 950 एक्सएल में भी लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है, जिससे स्मार्टफोन कूल रहते हैं. लूमिया 950 एक्सएल में 2560 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5.7 इंच क्यूएचडी स्क्रीन दी गयी है, जो 518पीपीआइ है. इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन हेतु कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास उपलब्ध करवाया गया है.
BREAKING NEWS
माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किये नये लूमिया स्मार्टफोन
माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किये नये लूमिया स्मार्टफोनमाइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज मोबाइल की सूची में लूमिया के दो नये मॉडल लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल जुड़ गये हैं. न्यूयॉर्क सिटी में ‘विंडोज 10 डिवाइस ब्रीफिंग’ इवेंट में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलनेवाले ये दोनों स्मार्टफोन लांच कर दिये गये. यद्यपि बाजार में यूजर्स को यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement