27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी कानून को लागू करने वाले को आधी-आबादी का वोट

अभियंता भवन में आयोजित महिला पंचायत कार्यक्रम में बोली महिलाएं पटना : बिहार में बिना लाइसेंस शराब की दुकानें चलायी जा रही हैं. इसका असर महिलाओं पर हो रहा है. वे हिंसा, दुष्कर्म जैसी घटनाओं का शिकार हो रही हैं. इससे आधी-आबादी खौफ के साये में जी रही हैं. अब महिलाएं जागरूक हो चुकी हैं. […]

अभियंता भवन में आयोजित महिला पंचायत कार्यक्रम में बोली महिलाएं
पटना : बिहार में बिना लाइसेंस शराब की दुकानें चलायी जा रही हैं. इसका असर महिलाओं पर हो रहा है. वे हिंसा, दुष्कर्म जैसी घटनाओं का शिकार हो रही हैं. इससे आधी-आबादी खौफ के साये में जी रही हैं. अब महिलाएं जागरूक हो चुकी हैं. अपने ऊपर हो रहे हिंसा को समाप्त करने के दिशा में कदम उठा चुकी हैं. ये कहना है चुनाव अभियान समिति की अध्यक्ष रूबी कुमारी का.
वे बुधवार को अभियंता भवन में आयोजित महिला पंचायत कार्यक्रम में बोल रही थीं. उन्होंने बताया कि आधी -आबादी अपनावोट वैसे पार्टी को ही देंगी, जो शराबबंदी कानून को लागू करेगा. अबतक सरकार ने महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त किया है.
अब बारी है कि महिलाओं को शराबबंदी कानून लागू कर हिंसा से मुक्त किया जाये. राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड के संस्थापक दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि अब खोखले वादे करने वाले पार्टियों की महिलाएं नहीं सुनेंगी. इसके लिए अब महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने वाले को ही वोट देंगी. इसका आह्वान महिला जनप्रतिनिधियों ने किया है.
मौके पर आशा देवी, सुभावति देवी, सुनीता देवी समेत अन्य उपस्थित रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें