एेश्वर्या की फिल्म ‘जज्बा’ कल होगी रिलीजनिर्माता : संजय गुप्ता, आकाश चावला, नितिन केनी, सचिन जोशी, रैना सचिन जोशी, अनुराधा गुप्ता, ऐश्वर्या राय बच्चन निर्देशक : संजय गुप्ताकलाकार : ऐश्वर्या राय बच्चन, इरफान खान, शबाना आजमी, चंदन रॉय सान्याल, जैकी श्रॉफजज्बा 2007 में प्रदर्शित दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘सेवेन डेज’ का हिंदी रिमेक है. अनुराधा वर्मा (ऐश्वर्या राय बच्चन) क्रिमिनल लॉयर है, जिसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ता चेतावनी देता है कि वह अपनी बेटी को दोबारा तभी देख सकती है जब वह एक युवा महिला का बलात्कार और हत्या के आरोपी का बचाव करे. अनुराधा के हर कदम पर अपहरणकर्ता की नजर है और अनुराधा उसकी हर बात को मानने के लिए मजबूर है. अनुराधा का दोस्त योहान एक निलंबित पुलिस ऑफिसर है जिसे पुराने कानून-कायदों से चिढ़ है. योहान मदद के लिए आगे आता है. दूसरी ओर अनुराधा का प्रतिद्वंद्वी अदालत में उसे मात देने के लिए उतावला है. सात दिनों के बाद अपराधी की सुनवाई होने वाली है. अनुराधा के पास सात दिन का समय है. भ्रष्टाचार और समय के खिलाफ जंग लड़ने का वक्त शुरू हो चुका है.
ऐश्वर्या की फल्मि ह्यजज्बाह्ण कल होगी रिलीज
एेश्वर्या की फिल्म ‘जज्बा’ कल होगी रिलीजनिर्माता : संजय गुप्ता, आकाश चावला, नितिन केनी, सचिन जोशी, रैना सचिन जोशी, अनुराधा गुप्ता, ऐश्वर्या राय बच्चन निर्देशक : संजय गुप्ताकलाकार : ऐश्वर्या राय बच्चन, इरफान खान, शबाना आजमी, चंदन रॉय सान्याल, जैकी श्रॉफजज्बा 2007 में प्रदर्शित दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘सेवेन डेज’ का हिंदी रिमेक है. अनुराधा वर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement