27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो मिट्टी खुदाई में मिला चांदी का सिक्का, लगी भीड़ चौकशिकारपुर नाला. गुरु गोविंद सिंह पथ पर लगा जाम, पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत : फ्लैगप्रतिनिधि, पटना सिटी चौकशिकारपुर नाला पर उपरि सेतु निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्डे में चार-पांच लोगों को मिट्टी में चांदी का सिक्का मिला था. […]

पटना सिटी की खबरें दो मिट्टी खुदाई में मिला चांदी का सिक्का, लगी भीड़ चौकशिकारपुर नाला. गुरु गोविंद सिंह पथ पर लगा जाम, पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत : फ्लैगप्रतिनिधि, पटना सिटी चौकशिकारपुर नाला पर उपरि सेतु निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्डे में चार-पांच लोगों को मिट्टी में चांदी का सिक्का मिला था. सिक्का मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते-ही-देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जुट गये थे और मिट्टी में सिक्का खोजने लगे थे. कुछ इसी तरह की स्थिति बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे गुरु गोविंद सिंह पथ में चौकशिकारपुर नाला के पास हो गयी. सिक्का ढूंढ रहे लोगों में धक्का मुक्की भी हुई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो आधा दर्जन लोगों को चांदी का सिक्का मिला है. हालांकि सड़क जाम व सिक्का मिलने की बात पर डीएसपी हरिमोहन शुक्ला भी पहुंचे और लोगों को समझा कर हटाया. थम गया वाहनों का परिचालन सैकड़ों की संख्या में अचानक सिक्का चुनने को लेकर जुटी लोगों की भीड़ सड़क पर इस कदर फैली की, वाहनों का परिचालन थम गया. चौक से पटना जानेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन लगभग थम से गया. स्थिति यह रही कि गुरु गोविंद पथ में चौकशिकारपुर नाला पर से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक अशोक राजपथ में जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर चौक थाने की पुलिस पहुंची और भीड़ को जबरन हटाने लगी. इस दरम्यान पुलिस से कहासुनी व तनातनी भी हुई. हालांकि बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मिट्टी में सिक्का खोज रहे लोगों को जबरन हटाया, तब जाकर मामला शांत हो सका. अशोक राजपथ भी प्रभावित सड़क जाम की स्थिति यह थी कि अशोक राजपथ पर भी इसका असर दिख रहा था. अशोक राजपथ में भी चौक मोड़ से लेकर पूरब में झाउगंज व पश्चिम में मच्छहरट्टा तक सड़क जाम की स्थिति बनी थी. संस्कार व जीवन प्रबंधन पर सेमिनार आज से पटना सिटी. चौकशिकारपुर स्थित रामेश्वर दास पन्ना लाल महिला महाविद्यालय में विवि अनुदान आयोग की ओर से संप्रोषित राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन गुरुवार व शुक्रवार को किया गया. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्या डॉ सुशीला दास व आयोजन समिति सचिव डॉ नागेंद्र मिश्र ने बताया कि अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अध्यक्ष व केंद्रीय इलाहाबाद विवि के प्रो जटाशंकर, प्रो निलिमा सिन्हा, डॉ महेश सिंह, डॉ बीएन ओझा, डॉ आरएन आर्या व डॉ आइएन सिन्हा समेत अन्य लोग रहेंगे. जबकि सभा की अध्यक्षता गांधीवादी चिंतक डॉ रामजी सिंह करेंगे. कार्यक्रम में 50 से ज्यादा छात्र शोध पत्र पढ़ेंगे. पत्रकार वार्ता में डॉ रामानंद सिंह, डॉ नफीस फातमा, डॉ रजिया नसरीन, डॉ किरण कुमारी, डॉ नीलम कुमारी, डॉ शिवचंद्र सिंह, डॉ सुषमा, डॉ रीता सिन्हा, डॉ शशि जैन गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. जेल प्रशासन ने फिर की तलाशी पटना सिटी. उपकारा पटना सिटी में बुधवार को भी जेल प्रशासन की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया. उपकारा के जेलर नंदकिशोर रजक व सहायक जेलर राजेश कुमार मिश्र ने बंदियों में तलाशी अभियान चलाया. जेलर ने बताया कि उपकारा में बुधवार को 111 बंदी के बीच में तलाशी अभियान चलाया गया. लगातार दूसरे दिन भी तलाशी अभियान से जेल के अंदर बंदियों में अफरा-तफरी मच गयी. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नियमित रूप से तलाशी अभियान चलाने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया. स्वास्थ्य व लेखा प्रबंधक को आॅनलाइन प्रशिक्षण पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में हेल्थ व एकाउंट मैनेजर की तीन दिनों का आॅनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में पटना जिला के 85 स्वास्थ्य व लेखा प्रबंधक शामिल हुए. जिनको स्कूल प्राचार्या वंदना दत्ता ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दरम्यान स्वास्थ्य व लेखा प्रबंधक को बताया गया कि केंद्र सरकार से नेशनल हेेल्थ मिशन के मद में आवंटित राशि का उपयोग किस तरह से किया जाये. जिस मद में राशि आवंटित की गयी है. अगर दूसरे मद में खर्च करने की आवश्यकता पड़े, तो किस तरह से खर्च किया जा सकता है. ऐसे ही मामलों की जानकारी दी गयी. घेराबंदी कार्य का लिया जायजा पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की जमीन पर घेराबंदी का काम शुरू हो गया है. बुधवार को अस्पताल की जमीन के घेराबंदी कार्य का जायजा बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ जेरनल मैनेजर व कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारियों ने किया. चीफ मैनेजर ने अभियंता को निर्देश दिया कि दो माह के अंदर जमीन घेराबंदी का कार्य पूरा कराया जाये. अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि फॉर्मेसी काॅलेज की ओर से अस्पताल की जमीन पर घेराबंदी का कार्य आरंभ हुआ है. अधिग्रहित भूमि पर घेराबंदी का कार्य कराया जायेगा. हालांकि घेराबंदी के दरम्यान अनुमंडल प्रशासन द्वारा कराये गये जमीन पर अभी भी कब्जा जमाये लोगों व अवैध निर्माण का मलवा कायम रहने से घेराबंदी कार्य में परेशानी हो रही है. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र भी लिखा था. जिसके आलोक में जमीन पर रह रहे लोगों को खाली कराने व मलवा हटाने का आग्रह किया गया था, ताकि घेराबंदी कार्य हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें