पटना: चेक का क्लोन बना कर आठ लाख भुनाने की कोशिश में जालसाज दीपक कुमार (मनेर) को पाटलिपुत्र पुलिस ने पकड़ लिया. इसने एसबीआइ पाटलिपुत्र शाखा में अगस्त माह में एसडीओ सहरसा व निजी कंपनी के अधिकारी के नाम से जारी चार-चार लाख का एकाउंट पेयी चेक जमा किया था.
चेक पर एकाउंट धारक के हस्ताक्षर भी थे और भुगतान पाने वाली जगह में दीपक का नाम अंकित था. बैंक प्रशासन ने चेक की छानबीन की और संबंधित लोगों से संपर्क कर मामले कीजानकारी ली तो चेक फर्जी निकला. इसके बाद बैंक प्रशासन ने 15 अक्तूबर को दीपक के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
खाते से मिला डिटेल
पुलिस ने मामला दर्ज कर दीपक के बैंक एकाउंट का डिटेल निकाला. आवासीय पता और मोबाइल फोन की जानकारी ली. इसी बीच दीपक अपने मनेर स्थित आवास पर पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.