22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को हरानेवाले रंजन यादव अब भाजपा के साथ

लालू के थे कभी थिंक टैंक, राजद व जदयू के रहे हैं सांसद पटना : कभी लालू प्रसाद के थिंक टैंक रहे तथा राजद व जदयू के सांसद रह चुके रंजन यादव ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. लालू राज में इनकी तूती बोलती थी. इस मौके पर […]

लालू के थे कभी थिंक टैंक, राजद व जदयू के रहे हैं सांसद
पटना : कभी लालू प्रसाद के थिंक टैंक रहे तथा राजद व जदयू के सांसद रह चुके रंजन यादव ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. लालू राज में इनकी तूती बोलती थी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि लालू व नीतीश नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. दोनों को विकास से मतलब नहीं रह गया है.
नीतीश जंगलराज के पिछलग्गू बन गये हैं. वे भाजपा कार्यालय में यादव को सदस्यता दिलाने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. कुमार ने कहा कि भाजपा व एनडीए सकारात्मक कैंपेंन कर रही है, जबकि महागंठबंधन नकारात्मक. हम बिहार के विकास व भविष्य के बारे में सोचते हैं. नीतीश व लालू पर चुटकी लेते हुए कहा कि किसी कि जुबां पर शैतान बैठा है तो कोई भाजपा की बढ़त से परेशान है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज समाप्त होना चाहिए. 15 माह में मोदी सरकार देश को विकास के रास्ते पर ले आयी. विशेष पैकेज के जरिए बिहार में तरक्की का रास्ता खुलेगा.
विकास के सवाल पर लालू व नीतीश दोनों चुप हैं. श्री कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र की सहयोग वाली सरकार चाहिए. नीतीश अहंकार में डूबे हुए हैं. बीफ बाले बयान पर कहा लालू को ऐसा नहीं बोलना चाहिए. मालूम हो कि लालू प्रसाद से गंठबंघन के बाद रंजन यादव नीतीश कुमार से अलग हो गए थे. रंजन यादव के साथ उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक विद्या सागर यादव ने भी भाजपा की सदस्यता ली. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, संजय मयूख उपस्थित थे.
लालू के बारे में
लालू के 15 सालों के राज में विकास का कोई काम नहीं हुआ. उनके लिए सामाजिक न्याय व मंडल की बात सिर्फ ढकोसला है. पांच लाख पद खाली रह गया. लालू अब मनोरंजन के साधन रह गये हैं. उनका सामाजिक न्याय परिवार तक ही सीमित है. अपने को यदुवंशी का ठेकेदार कहते हैं, लेकिन उनके परिवार में कोई जनप्रतिनिधि तक नहीं है. लालू को अब जाना ही होगा.
नीतीश के बारे में
नीतीश कुमार में कोई स्वाभिमान नहीं है. अगर स्वाभिमान होता तो वह लालू के साथ नहीं जाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें