पटना. राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार का सीमांचल इलाके में चुनावी सभा होगी़ राकांपा का सीमांचल इलाके में विशेष ध्यान है़ कटिहार में सभी सात विधान सभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे़ राकांपा के महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की चुनावी सभा सीमांचल में होगी़ सभा की तारीख तय करने के लिए उनसे बुधवार को दिल्ली में बातचीत होगी़
वे भी चुनाव प्रचार में आयेंगे़ इधर पार्टी ने स्टार प्रचारक में शामिल नेताओं का टूर प्रोग्राम बनाया है़ मुख्य प्रवक्ता अनिल किशोर झा ने बताया कि पार्टी नेता शकील, राणा रणवीर सिंह, कुमार ज्ञानेंद्र, फैज अहमद मेहर, पूर्व मंत्री नवल किशोर शाही व चंद्रशेखर सिंह सात से नौ अक्तूबर तक रजौली, शेरघाटी, गुरूआ, कल्याणपुर, मुंगेर व कटोरिया में चुनावी सभा करेंगे़ पार्टी ने औराइ से असगर हसन व कटोरिया से पुष्पलता मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है़