Advertisement
पालीगंज में उषा बेटिकट रामजन्म को मिला मौका
पटना : भाजपा ने एक और पार्टी विधायक को बेटिकट कर दिया है. पार्टी ने पटना जिले के पालीगंज की विधायक उषा विद्यार्थी का टिकट काट कर वहां से रामजन्म शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. शर्मा विक्रम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. विद्यार्थी को लेकर अब तक भाजपा अपने 20 विधायकों का […]
पटना : भाजपा ने एक और पार्टी विधायक को बेटिकट कर दिया है. पार्टी ने पटना जिले के पालीगंज की विधायक उषा विद्यार्थी का टिकट काट कर वहां से रामजन्म शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. शर्मा विक्रम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. विद्यार्थी को लेकर अब तक भाजपा अपने 20 विधायकों का टिकट काट चुकी है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डाॅ संजय मयूख ने बताया कि हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अवधेश कुमार कोप्रत्याशी बनाया गया है.
अवधेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी. भाजपा ने अभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं. इन सीटों में सुपौल, बलरामपुर, बेलसंड व बड़हरिया शामिल हैं. इसके अलावा उसकी सहयोगी लोजपा ने भी अभी पांच सीटों पर प्रत्याशी का एलान नहीं किया है.
इधर बेटिकट होने के बाद भाजपा विधायक डाॅ उषा विद्यार्थी दुखी हैं. सोमवार को जब उनके नाम की घोषणा नहीं हुई, तो वे भौंचक रह गयीं. वे कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. डाॅ विद्यार्थी का गला बात करते- करते भर गया. उन्होंने कहा कि 20 साल से पार्टी का काम लगातार काम कर रही हूं. अब पार्टी को जो करना है, करे. मिलने के सवाल पर कहा, आज छोड़ दीजिए, मन दुखी है.
उन्होंने कहा कि चार माह से चुनाव की तैयारी कर रही थी. टिकट न मिलने की कभी चर्चा तक नहीं हुई. आज उपवास पर हूं. मैं पार्टी में बनी रहूंगी. पार्टी ने कुछ सोच कर कर ही निर्णय लिया होगा. कार्यकर्ताओं से मिलूंगी. बात करते-करते उनका गला भर गया और चुप हो गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement