21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए के लोग झूठे मत करना भरोसा : गुलाम नबी आजाद

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार का विकास संभव है़ वे एक सीरियस नेता हैं जो केवल काम से मतलब रखते है़ बिहार को नीतीश की जरूरत है़ चुनाव सभा में जाने से पहले सदाकत […]

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार का विकास संभव है़ वे एक सीरियस नेता हैं जो केवल काम से मतलब रखते है़ बिहार को नीतीश की जरूरत है़ चुनाव सभा में जाने से पहले सदाकत आश्रम में उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में क्रांति आयी है़ खराब सड़क के लिए बिहार जाना जाता था़
आज गांव-गांव में बढ़िया सड़क है़
पीएम नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा सब जगह दे रहे है़ उनसे पहले बिहार में नीतीश कुमार बेटियों को पढ़ाने का काम कर रहे है़ बेटियों को मुफ्त में पोशाक मिलने के बाद साइकिल देने का काम हुआ़ जहां पौने दो लाख बेटी स्कूल जाया करती थी़ आज उसकी संख्या पौने आठ लाख हो गयी है़ अब लड़कों को भी साइकिल मिल रही है़ नीतीश कुमार ने दुबारा सत्ता में आने पर छात्रों को पौने चार लाख रुपये बिना सूद के उपलब्ब्ध कराने की बात कही है़
यूपीए सरकार द्वारा भी अल्पसंख्यक बच्चों को यह सुविधा मुहैया करायी गयी थी़ बिहार के विकास के लिए यूपीए की वन व टू सरकार में मिले पैसे का नीतीश कुमार ने सदुपयोग किया़ अगर कोई दूसरी सरकार आयेगी तो विकास की गति रूक जायेगी़ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए जो पैकेज की घोषणा की है़ उसमें पहले से चली आ रही कई योजना का नाम बदल कर चलाया जा रहा है़ एनडीए के लोग झूठे है़ं बिहार की जनता से अपील है कि उनकी बात पर भरोसा नहीं करना चाहिए़ महागंठबंधन विकास कर सकता है़ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा देश में आतंक फैला रही है़
अल्पसंख्यकों में भय पैदा हो रहा है़ भाजपा के लोग जिस तरह बयान दे रहे हैं, वह देश को तोड़ने का काम है़ एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोग को शक से देख रहे है़ भाजपा मंत्रियों के बयान पर एक्क्शन नहीं लिया जाना दर्शाता है कि भाजपा लीडर का उनके पीठ पर हाथ है़ देश में आरएसएस सरकार चला रही है़ बिहार में सरकार बनी नहीं, भाजपा आरक्षण को लेकर सोचने लगी है़ कांग्रेस का स्पष्ट मानना है कि सवर्ण गरीब को भी आरक्षण की व्यवस्स्था होनी चाहिए़
लालू का बयान गोमांस से जुड़ा नहीं : लालू प्रसाद के बीफ बयान पर पूछे जाने पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनका बयान गोमांस से संबंध नहीं था़ वे दूसरे बीफ के बारे में बोल रहे थे, जिसका एक्सपोर्ट होता है़ उसके लिए कानून बना है़ यूपी में अखलाक की हत्या मामले पर कहा कि इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए़ इसमें भाजपा बेनकाब हो रही है़
देश को बचाने के लिए हिंदुस्तानी बनना होगा़ सोनिया गांधी के साथ लालू के मंच शेयर नहीं करने पर कहा कि चुनाव में इतनी व्यस्तता रहती है कि संयुक्त मीटिंग का मौका नहीं मिलता है़ यह मंशा रहती है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में चुनाव प्रचार हो सके़ संवाददाता सम्मेलन में अशोक चौधरी, अनिल शर्मा सहित अन्ये नेता उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें