Advertisement
पूजा पंडालों में सिर्फ प्रणाम, नहीं चलेगी नेतागिरी
पूजा पंडालों में वोट मांगा, तो दर्ज होगा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला पटना : पूजा पंडाल में भगवान की पूजा के अलावा वोट मांगने का किये प्रयास तो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होगा़ प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग की वीडियो टीम पंडालों में नेताओं के कार्यक्रम […]
पूजा पंडालों में वोट मांगा, तो दर्ज होगा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
पटना : पूजा पंडाल में भगवान की पूजा के अलावा वोट मांगने का किये प्रयास तो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होगा़ प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग की वीडियो टीम पंडालों में नेताओं के कार्यक्रम पर नजर रखेगा़ चुनाव आयोग ने पूजा आयाजकों को निर्देश दिया है कि पूजा पंडालों में राजनीतिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए़ पंडाल में नारेबाजी हर हाल में नहीं होना चाहिए़ पंडालों से कोई प्रत्याशी वोट नहीं मांगे़
यदि ऐसा किया तो ऐसे प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा़ पूजा आयोजकों को जारी निर्देश में कहा गया है कि पंडाल में कोई राजनीतिक कार्टून, वोट मांगने से संबंधित कोई पोस्टर, राजनीतिक दलों के विरोध या समर्थन से जुड़े कोई तथ्य पंडाल के अंदर या आसपास में नहीं होनास चाहिए़
दशहरा पूजा में क्या करे प्रत्याशी?
निर्वाचन विभाग के निर्देश के अनुसार कोई प्रत्याशी या राजनीतिक दल के नेता पूजा पंडाल में सिर्फ पूजा करे और चलते बने़ पंडाल में कोई नारेबाजी नहीं करे़ मतदान से संबंधित किसी प्रकार की चर्चा करना आदर्श आचार संहिता उल्लंधन का मामला दर्ज होगा़ ऐसे में प्रत्याशी पूजा करने के बाद पंडाल में न रूकें.
पर्व -त्योहार का वोट के लिए उपयोग रोकने की आयोग की तैयारी : चुनाव आयोग प्रत्याशियों द्वारा पर्व का उपयोग वोट के लिए करने से रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को तैनात किया है़
यह स्क्वायड पूजा पंडालों में नेताओं की गतिविधि पर नजर रखेगा़ इसके अलावा आयोग का वीडियो कैमरा टीम पूजा पंडालों के आसपास घूमते रहेंगे़ नेताओं की ऐसी कोई गतिविधि पकड़ी गयी तो वह तुरंत जिला प्रशासन द्वारा मामला दायर किया जायेगा़
आम लोग भी पूजा का राजनीतिक उपयोग करनेवालों की कर सकते हैं शिकायत : निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आयोग ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को पर्व या पूजा पंडालों के वोट मांगने के लिए उपयोग नहीं करने का सुझाव-निर्देश दिया गया है़ इसके बावजूद यदि वे इस निर्देश का उल्लंघन करते हैं, तो आयोग की टीम के अलावा आम लोग भी इसकी शिकायत कर सकते हैं.
शिकायतकर्ता फोटो, वीडियो या अन्य सबूत निर्वाचन विभाग के वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ब्ध करा सकते हैं. आयोग इसकी जांच कर कार्रवाई करेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement