पटना : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि यदुवंशी कुल में पैदा हुआ व्यक्ति ऐसा बयान कैसे दे सकता है. कृष्ण के वंशज यदुवंशी लोग तो गाय पालते हैं. गाय की सेवा करते हैं. पूजा करते हैं. आजीविका का प्रमुख साधन है गौपालन.
सबलोग तो गाय का दूध या दूध से बनी दही–पनीर या अन्य चीज खाते हैं. हताशा और निराशा में लालू जी क्या से क्या बोल रहे हैं. खिसकते आधार वोट से मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.