पटना: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में कई पार्टियां कांग्रेस से गंठबंधन करने की कोशिश कर रही है. लेकिन, इन दलों की गतिविधियों को देख कर पार्टी फिलहाल मौन है. पार्टी का मानना है कि तीसरे मोरचे के गठन की कोशिश कोरी कल्पना साबित होगी. लड़ाई यूपीए से दूसरे दलों की होगी. पार्टी राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों को लेकर तैयारी कर रही है.
संवाददाताओ से बातचीत में उन्होंने वामदलों की 30 अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने के सवाल पर कहा कि उसका कोई परिणाम नहीं निकलने वाला है.
नीतीश मॉडल की पाकिस्तान में लोकप्रियता को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि हो सकता है वहां उनकी लोकप्रियता हो, पर चुनाव में तो यहां की जनता ही वोट देती है. श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजनाओं को मुख्यमंत्री के नाम पर संचालित करने की आलोचना की. उन्होंने वैसी सभी योजनाओं पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की, जो राज्य सरकार की अपनी है.
मनेगी डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती
उन्होंने कहा कि 21 अक्तूबर को मिलर स्कूल में डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह भव्य तरीके से होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह को इसका स्वागताध्यक्ष बनाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि पहले श्रीकृष्ण सिंह की जयंती अलग-अलग होती थी. इस बार इसे विशाल रूप दिया गया है. इसमें पार्टी के नेता सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, सचिन पायलट, केएल शर्मा, परेश धमानी सहित अन्य नेता शामिल होंगे. मौके पर मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्र, डॉ विनोद शर्मा व सरवत जहां फातमा मौजूद थे.