Advertisement
बेलागंज विधायक पर रंगदारी की प्राथमिकी
पटना : बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव के खिलाफ ठेकेदार अरुण कुमार (नीलगिरी अपार्टमेंट 406 नंबर फैलट, श्रीकृष्ष्णापुरी) ने शुक्रवार की शाम श्रीकृष्ष्णापुरी थाने में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करा दी. दिन में 3.15 बजे ठेकेदार के मोबाइल फोन नंबर 9470418244 पर धमकी भरा फोन आया और फोन करनेवाले ने खुद को सुरेंद्र यादव बताया और […]
पटना : बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव के खिलाफ ठेकेदार अरुण कुमार (नीलगिरी अपार्टमेंट 406 नंबर फैलट, श्रीकृष्ष्णापुरी) ने शुक्रवार की शाम श्रीकृष्ष्णापुरी थाने में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करा दी. दिन में 3.15 बजे ठेकेदार के मोबाइल फोन नंबर 9470418244 पर धमकी भरा फोन आया और फोन करनेवाले ने खुद को सुरेंद्र यादव बताया और कहा कि शनिवार को लघु सिंचाई प्रमंडल गया द्वारा बेलागंज के चिरमिच्ची बिगहा के वीयर में छह करोड़ 94 लाख के टेंडर में भाग न लें और अगर लेते हैं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
इस धमकी भरे फोन के आने के बाद अरुण कुमार प्राथमिकी दर्ज करायी. उनके लिखित आवेदन पर आइपीसी की धारा 387 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ठेकेदार को सरकारी अंगरक्षक भी प्रदान कर दिया गया है और मामले की खुद सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा जांच करेंगे. एसएसपी विकास वैभव ने मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और सुरक्षा के लिए ठेकेदार को अंगरक्षक प्रदान कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement