22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब थाना ही नहीं आयेंगी, तो इंसाफ कैसे मिलेगा

छेड़खानी या प्रताड़ना की शिकार लड़कियां नहीं पहुंच रहीं महिला थाना पटना : महिला थाना भले महिलाओं और लड़कियों के लिए खुला हो, लेकिन यहां पर पीड़िता अपने मामले दर्ज करवाने अब भी कम ही आती हैं. छात्राओं के साथ आये दिन छेड़खानी की घटनाएं होती हैं. छात्राएं कैंपस से लेकर संस्थान के बाहर तक […]

छेड़खानी या प्रताड़ना की शिकार लड़कियां नहीं पहुंच रहीं महिला थाना
पटना : महिला थाना भले महिलाओं और लड़कियों के लिए खुला हो, लेकिन यहां पर पीड़िता अपने मामले दर्ज करवाने अब भी कम ही आती हैं. छात्राओं के साथ आये दिन छेड़खानी की घटनाएं होती हैं. छात्राएं कैंपस से लेकर संस्थान के बाहर तक छेड़खानी की शिकार होती हैं, लेकिन वे महिला थाने तक नहीं पहुंच पाती हैं. महिला थाने के अनुसार इसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी है.
अभिभावक नहीं लेते दिलचस्पी : काॅलेज छात्राएं कभी मोबाइल फोन पर भद्दे-भद्दे कमेंट व एसएसमएस आने तो कभी ब्वाय फ्रेंड के धोखे से परेशान रहती हैं. कई मामलों में तो छात्राएं महिला थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचती भी हैं, लेकिन मामला बढ़ने के डर से अभिभावक उन्हें ऐसा करने से मना कर देते हैं.
इस संबंध में महिला थाने की मानें तो कई बार पीड़िता इसलिए आगे नहीं बढ़ती हैं कि उनके माता-पिता ही उन्हें आगे बढ़ने से रोक देते हैं. ऐसे में मामला दर्ज नहीं होने से आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. इस मामले में अभिभावकों को भी आगे अाना होगा.
केस : वन
हाल में पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़खानी का अारोप लगाया. इसको लेकर कॉलेज में कई दिनों तक तनावपूर्ण माहौल रहा. पीड़ित छात्रा अपने मामले को दर्ज करवाने न तो महिला थाना ही गयी और न ही कॉलेज कैंपस में मौजूद महिला पुलिसकर्मी को ही बताया. छात्रा के साथ छेड़खानी की खबर जब कैंपस में मौजूद महिला पुलिसकर्मी को मिली तो उन्होंने मामले को महिला थाने तक पहुंचाया.
केस टू
पटना कॉलेज में एक छात्रा के साथ उसी के कॉलेज की कुछ छात्रों ने छेड़खानी की. कॉलेज कैंपस में छात्रा की न तो किसी ने मदद की और न ही छेड़खानी करनेवाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई ही हुई. छात्रा को परेशान देख कर महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत महिला थाने को जानकारी दी. थाने की ओर से जब तक पेट्रोलिंग टीम पहुंचती, तब तक आरोपित छात्र भाग निकले. इस मामले में भी छात्रा ने शिकायत करने थाने पर नहीं पहुंची.
9470001390 नंबर पर तुरंत कॉल करें
छात्राओं के बीच महिला थाने की आेर से अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जायेगा. थाने ने लड़कियों से अपील भी की है कि असामािक तत्वों से डरें नहीं, बेखौफ होकर उनकी शिकायत करें.
वे बिना किसी के डर-भय के अपनी समस्याओं को लेकर थाना पहुंचे. उन्हें इंसाफ दिया जायेगा. थाने की ओर से छात्राओं को मोबाइल नंबर दिये जायेंगे. वे थाने के मोबाइल नंबर 9470001390 पर हर परेशानी में तुरंत कॉल करें. छात्राएं इस नंबर को हमेशा अपने पास रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें