22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर में चुनाव चिह्न का ब्लॉक व कोलकाता में छप रहा बैलेट पेपर

पटना : मतदान के लिए भले ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन का उपयोग होता है, पर अब भी बैलेट पेपर की अहमियत खत्म नहीं हुई है. मतदान के दौरान सभी बूथों पर 20-20 मतपत्र रखे जाते हैं, ताकि बोगस मतदान को चैलेंज करने पर मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा सके. इस प्रकार राज्य के […]

पटना : मतदान के लिए भले ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन का उपयोग होता है, पर अब भी बैलेट पेपर की अहमियत खत्म नहीं हुई है. मतदान के दौरान सभी बूथों पर 20-20 मतपत्र रखे जाते हैं, ताकि बोगस मतदान को चैलेंज करने पर मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा सके. इस प्रकार राज्य के सभी विधानसभा में चुनाव के लिए सवा लाख बैलेट पेपर छपवाना होगा.
इसके अलावा इवीएम में भी वोटरों को विभिन्न प्रत्याशियों, उनके चुनाव चिह्न और उनके तस्वीर मतपत्र के रूप में इवीएम में लगाया जाता है. वोटर इवीएम में लगाये गये मतपत्र के चिह्न के सामने बटन दबाकर मतदान करते हैं. विभागीय अधिकारी ने बताया कि मतपत्र की छपाई कोलकाता के सरस्वती प्रेस में कराया जाता है. इस बार की विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए कोलकाता के सरस्वती प्रेस से छपावाने का निर्देश दिया गया है.
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के सरस्वती प्रेस में मतपत्र छपने के पहले निर्वाचन विभाग चुनाव चिह्न का ब्लॉक तैयार कराते हैं. यह ब्लॉक जयपुर स्थित आइडियल कॉटेज इंडस्ट्रीज में तैयार होता है.
चुनाव चिह्न के ब्लॉक की प्रति चुनाव आयोग, निर्वाचन विभाग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ राजनीतिक दल को उपलब्ध कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें