पटना: पिछले विधानसभा चुनाव में सारण जिले के एकमा से राजद प्रत्याशी रहे कामेश्वर कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने रविवार को जदयू का दामन थाम लिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के समक्ष उन्होंने सदस्यता ग्रहण की.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इनके जदयू में शामिल होने से महाराजगंज उपचुनाव में पार्टी की और अधिक मतों से जीत होगी. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जिन लोगों को बिहार के हित की चिंता है, वे जदयू में शामिल हुए बिना नहीं रह सकते. कामेश्वर सिंह ने कहा कि राजद की नीति व्यक्तिवादी होकर रह गयी है.
मौके पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधान पार्षद नीरज कुमार, पूर्व विप सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह व चंद्रमा सिंह, महासचिव रवींद्र सिंह, छोटू सिंह, लोकप्रकाश सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल पाठक आदि मौजूद थे.