Advertisement
बनेंगे पांच सौ और कमरे
2017 के प्रकाशोत्सव पूर्व एसी कमरों के निर्माण की योजना पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व में आनेवाली देश-विदेश की संगत को ठहरने के लिए बाललीला गुरुद्वारा में 150 कमरे तैयार हैं. हालांकि, कारसेवा वाले संत बाबा की अनुयायियों ने बताया कि भविष्य में पांच सौ एसी कमरों के निर्माण की योजना है. आधुनिक सुविधाओं से […]
2017 के प्रकाशोत्सव पूर्व एसी कमरों के निर्माण की योजना
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व में आनेवाली देश-विदेश की संगत को ठहरने के लिए बाललीला गुरुद्वारा में 150 कमरे तैयार हैं. हालांकि, कारसेवा वाले संत बाबा की अनुयायियों ने बताया कि भविष्य में पांच सौ एसी कमरों के निर्माण की योजना है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस राजमाता विश्वंभरा देवी यात्री निवास के नाम से निर्मित कमरों में रहने के लिए संगत से मामूली किराया तथा सुरक्षा राशि ली जाती है.
हालांकि, कारसेवा वाले अमृतसर के संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले ने कार सेवकों के सहयोग से दो चरणों में कमरों का निर्माण कराया था. नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन प्रथम चरण में 29 दिसंबर 2011 को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व 26 दिसंबर 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.
क्या है कमरों में सुविधा : दशमेश गुरु गोविंद सिंह के बचपन की क्रीड़ा स्थल बाल लीला मैनीसंगत गुरुद्वारा में आधुनिक सुविधाओं से लैस कमरों में दो सिंगल बेड व एक डबल बेड बिछा है. लगभग तीन दर्जन कमरों में डबल बेड है.
बताते चलें कि 2017 में पांच जनवरी को मननेवाले दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर तख्त साहिब में तैयारी चल रही है. इसी दरम्यान बाललीला गुरुद्वारा में भी छह जनवरी को जन्मोत्सव मनाया जायेगा.
ऐसे में शताब्दी गुरुपर्व से पहले कमरों के निर्माण कार्य हो, इसके लिए कार्य चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement