पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवक की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बोरे में बंद था शव
दीदारगंज से सटे महुली पंचायत के छितवां बरमुता नाले के किनारे बोरे में बंद शव से दरुगध उठ रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दीदारगंज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोला, तो उसमें युवक का शव था. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने दो से तीन दिन पूर्व हत्या की होगी और लाश को बोरे में बंद कर यहां लाकर फेंक दिया.
चाकू से गला रेता
युवक का गला तेज हथियार से रेता हुआ था, जबकि पेट, पीठ व शरीर के अन्य अंगों पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे. पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने गला रेतने के बाद चाकू से गोदा भी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बुला कर शव को पहचाने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गयी है.
दो दिनों में दो शव
क्षेत्र में दो दिनों के अंदर दो युवकों का शव नाले व तालाब से बरामद किये गये. इससे पहले शनिवार को मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित तालाब से संतोष महतो का शव बरामद किया गया था.