Advertisement
भाजपा के अंदर जबरदस्त उबाल व ड्रामेबाजी : जदयू
पटना : भाजपा के अंदर जबरदस्त उबाल है. आरक्षण, मुख्यमंत्री कौन होगा जैसे कई मामले ऐसे आये हैं जिससे भाजपा का चेहरा खुल कर सामने आ रहा है. भाजपा ने यह आरोप जदयू ने लगाया है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, […]
पटना : भाजपा के अंदर जबरदस्त उबाल है. आरक्षण, मुख्यमंत्री कौन होगा जैसे कई मामले ऐसे आये हैं जिससे भाजपा का चेहरा खुल कर सामने आ रहा है. भाजपा ने यह आरोप जदयू ने लगाया है.
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा नेता सुशील मोदी का जो अलग-अलग बयान आ रहा है, जो ड्रामेबाजी हो रही है उसे बिहार की जनता देख रही है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि भाजपा में हिम्मत है तो अपना मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करे. उसके नेता लगातार अलग-अलग जाति के नेता को मुख्यमंत्री बना रहे हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी एक दिन पहले तक लैपटॉप बांट रहे थे और अब तो वे छात्राओं को स्कूटी बांट रहे हैं. भाजपा शासित राज्यों में कई घोटाले हो रहे हैं. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्तान, हरियाणा में कई तरह के घोटाले व लोकतंत्र के खिलाफा काम हो रहे हैं.
गुजरात में भी भाजपा ने पाटीदार आंदोलन का दमन किया और अब आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला चलाने की तैयारी हो रही है. भाजपा का विकास नहीं सिर्फ फंडा है और आरएसएस का यही असली एजेंडा है. विकास के लिए केंद्र और राज्य में एक पार्टी की सरकार नहीं, बल्कि राज्य सरकार के पास स्पष्ट दृष्टि और इच्छाशक्ति होनी चाहिए.
यह इच्छाशक्ति व दृष्टि नीतीश कुमार के पास है और भाजपा या एनडीए के नेताओं के पास नहीं है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में जदयू के महासचिव रवींद्र सिंह और छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement