पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा को नरेंद्र मोदी के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवा देना चाहिये. ताकि वो बिहार में आकर चुनाव लड़ सकें. उन्होने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी बाहरी की बात ना करें तो बेहतर है. मोदी अब नीतीश कुमार के संवैधानिक पद की याद दिला रहे है तो सुशील मोदी को ये बात क्यों याद नही रही कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठा रहे थे.
सुशील मोदी को बताना चाहिए कि क्या नीतीश कुमार उस समय बिहार के संवैधानिक पद पर आसीन नही थे़ आज याद दिला रहे हैं कि नीतीश कुमार संवैधानिक पद पर हैं. सुशील मोदी बताएं कि जब मुंबई में बिहारी छात्र पिटे जाते हैं, जब दूसरे राज्यों में बिहारी छात्रों की पिटाई होती है. जब भाषा के नाम पर महाराष्ट्र में लाइसेंस देने की बात कही जाती है तो बिहारियों का खून क्यों नही खौलेगा.
उन्होंने कहा कि बिहारियों ने किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान अपने काबिलियत से बनाई है और बीजेपी शासित राज्यों में ही बिहार के लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह ये चिल्ला चिल्ला कर कह रहे है कि बीजेपी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री पिछडा या अतिपिछडा ही होगा. बीजेपी को ये अभी ही तय कर लेना चाहिए कि कौन होगा मुख्यमंत्री. पिछड़ा -अतिपिछड़ा में किसको बीजेपी सीएम बनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में हिम्मत है तो अभी उस पिछड़े अतिपिछड़े नेता का नाम बतायें जो मुख्यमंत्री का उम्मीदवार होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को तो अगड़ों का वोट चाहिए. लेकिन, वह अगडों को नेतृत्व नही दे सकते है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को यह बताना चाहिए कि गिरिराज सिंह का बयान भाजपा का बयान है या फिर उनकी निजी राय है.