पटना : बीजेपी के आरा से सांसद आर. के. सिंह के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट वितरण पर सवाल खड़ा किए हुए अभी चंद घंटे ही गुजरे थे कि बीजेपी के एक और विधायक ने पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. सीवान से बीजेपी के वर्तमान विधायक विक्रम कुंअर ने पार्टी पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने दो करोड़ रुपए में टिकट को पूर्व एमएलसी मनोज सिंह को बेच दिया है.
पार्टी ने इसबार कई सीटिंग विधायकों का टिकट काटा है जिनमें बक्सर विधायक सुखदा पांडेय,ब्रम्हपुर की विधायक दिलमणी देवी भी हैं. जिनके समर्थक लगातार पार्टी के खिलाफ नारा बुलंद कर रहे हैं. अब विक्रम कुंअर के आरोपों को आरा के सांसद आर. के. सिंह भी सही ठहरा रहे हैं. गौरतलब हो कि विक्रम कुंअर का टिकट काटकर मनोज सिंह को टिकट दिया गया है. इस घटना के बाद से पार्टी सकते में है और प्रदेश के बीजेपी नेता अपने-अपने तरीके से मामले को संभालने में जुटे हैं.