पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी . शनिवार को लोजपा के सांसद व पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया.
लोजपा ने अब तक 32 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पहली सूची में 12, दूसरी में नौ और तीसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी.
लोजपा को एनडीए गंठबंधन में 40 सीटें मिली हैं. लोजपा के पास अभी भी आठ सीटे हैं जिस पर उसने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जल्द ही बचे सभी प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया जायेगा. सूची पेज 23 पर