पटना : विश्वविद्यालय के सैदपुर कैंपस में शनिवार को विवि और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चला कर अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कर दिया. लंबे समय से प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बने शिमला हाऊस स्थित करीब 80 घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर जमींदोज कर दिया गया. कल्याण विभाग […]
पटना : विश्वविद्यालय के सैदपुर कैंपस में शनिवार को विवि और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चला कर अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कर दिया.
लंबे समय से प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बने शिमला हाऊस स्थित करीब 80 घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर जमींदोज कर दिया गया. कल्याण विभाग के अंतर्गत चलनेवाले अांबेडकर भवन और पीयू के सभी छह हॉस्टलों को भी खाली करा दिया गया. हॉस्टलों के एक-एक कमरे में ताले लगा दिये गये और सभी हॉस्टलों के मुख्य द्वारों को सील कर दिया गया.
पूरी तैयारी के साथ सुबह पांच बजे पहुंची टीम ने छात्रों व बाहरी अतिक्रमणकारियों को संभलने तक का मौका नहीं दिया और अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान पुलिस ने कुछ छात्रों की पिटाई कर दी.
अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के बाद वहां फिर से छात्रों द्वारा फिर से कब्जा किये जाने के सवाल पर एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि अगर विवि पुलिस से सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग करेंगे, तो उन्हें प्रदान किया जायेगा. वहीं, एक हिंदी दैनिक के छायाकार शशि उत्तम से पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी मारपीट के मामले में एसएसपी ने सिटी एसपी से रिपोर्ट मांगी है.