22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता से 25 लाख की रंगदारी मांगी, बम से उड़ाने की धमकी

पटना : हाइकोर्ट के अधिवक्ता पंकज कुमार से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. शुक्रवार को दिन में 2.25 बजे उनके मोबाइल पर एसएमएस किया गाय है. पैसा दो दिनों के अंदर दुकान पर पहुंचाने की बात कही गयी है. नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. […]

पटना : हाइकोर्ट के अधिवक्ता पंकज कुमार से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. शुक्रवार को दिन में 2.25 बजे उनके मोबाइल पर एसएमएस किया गाय है. पैसा दो दिनों के अंदर दुकान पर पहुंचाने की बात कही गयी है. नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
अधिवक्ता ने बुद्धा कॉलोनी थाने में आवेदन दिया है और एसएसपी को भी फोन से जानकारी दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.पंकज कुमार हाइकोर्ट के अधिवक्ता हैं. वह भंवर पोखर बागीचा, बांकीपुर, पीरबहोर के रहने वाले हैं. बोरिंग रोड चौराहा, कुमार टॉवर फ्लैट नंबर 407 में उनका अाॅफिस है. उनका कहना है कि वह अपने कार्यालय में काम कर रहे थे. इस दौरान 9471499066 मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल नंबर 9934088844 पर एसएमएस आया. उसमें 25 लाख रुपये की रंगदारी देने की बात कही गयी थी. धमकी विद्यानंद के नाम से आयी है. उन्हाेंने मामला दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें