Advertisement
सड़क पर उतरे लोग, बाजार बंद
बख्तियारपुर : जिम संचालक व भाजपा नेता राजकुमार सिंह की हत्या के विरोध में शुक्रवार को पूरा बाजार बंद रहा़ इस दौरान शहर की सभी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शहर में जम कर प्रदर्शन किया तथा प्रशासन विरोधी नारे लगाने के साथ ही हत्यारे की अविलंब […]
बख्तियारपुर : जिम संचालक व भाजपा नेता राजकुमार सिंह की हत्या के विरोध में शुक्रवार को पूरा बाजार बंद रहा़ इस दौरान शहर की सभी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शहर में जम कर प्रदर्शन किया
तथा प्रशासन विरोधी नारे लगाने के साथ ही हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की़ जानकारी हो कि गुरुवार की रात्रि अपराधियों ने राणा मार्केट के प्रथम तल में स्थित जिम में घुस कर जिम संचालक व भाजपा नेता राज कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी़
हत्या के कारणों का हुआ खुलासा, प्राथमिकी दर्ज : इस बीच हत्या के कारणों का खुलासा हो गया है़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज कुमार की हत्या उसके पार्टनर अथमलगोला थाने के जमालपुर निवासी दिनेश सिंह के बेटे बिट्टु कुमार ने की है़ हत्या के मूल में पैसे का लेन–देन बताया जाता है़
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक राज कुमार सिंह एवं आरोपित बिट्टु कुमार पार्टनरशिप में काली मंदिर के पास जिम चलाते थे़ इधर, राज कुमार सिंह ने गत 16 सितंबर को अपना निजी जिम राणा मार्केट की छत पर खोल लिया तथा बहुत सारा जिम का सामान अपने पुराने जिम से ले आये़ इसी को लेकर दोनों में तनातनी चल रही थी़ मृतक की पत्नी रौशनी देवी के अनुसार बिट्टु ने राज कुमार सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी़ मृतक की पत्नी का आरोप है कि बिट्टु शर्मा ने ही अपने सहयोगियों के साथ जिम में घुस कर मेरे पति की हत्या कर दी़ इस संबंध में मृतक की पत्नी रौशनी देवी ने बिट्टु कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे के घर पर छापेमारी की, परंतु आरोपित हाथ नहीं लग सका़ पुलिस ने आरोपित के भाई दीपक कुमार व पिता दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है़ पुलिस गिरफ्तार पिता–पुत्र से हत्यारे के सुराग लेने में जुटी है़ इस बीच पुलिस ने पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया़ मृतक का दाह–संस्कार रानीसराय गंगाघाट पर किया गया़
मातमपुर्सी के लिए मृतक के घर पहुंचे कई नेता : हत्या की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, स्थानीय विधायक अनिरुद्ध कुमार, पूर्व स्थानीय विधायक डॉ विनोद यादव व भाजपा प्रत्याशी रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया मृतक के रानीसराय स्थित आवास पर गये तथा मृतक के माता–पिता व अन्य परिजनों से मिल कर ढाढ़ंस बंधाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement