Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता को जला कर मार डाला
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के नौबतपुर बजार में गुरुवार की देर शाम दहेजलोभी ससुरारवालों ने विवाहिता को जला कर मार डाला़ जानकारी के अनुसार नौबतपुर बिचली बाजार निवासी लालदेव प्रसाद की पुत्री शालिनी राज(20 वर्ष )ने प्रेम प्रसंग में अपने घर से भाग कर स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी राममूर्ति साव के […]
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के नौबतपुर बजार में गुरुवार की देर शाम दहेजलोभी ससुरारवालों ने विवाहिता को जला कर मार डाला़ जानकारी के अनुसार नौबतपुर बिचली बाजार निवासी लालदेव प्रसाद की पुत्री शालिनी राज(20 वर्ष )ने प्रेम प्रसंग में अपने घर से भाग कर स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी राममूर्ति साव के पुत्र रौशन कुमार से पिछले चार महीने पूर्व अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था.
विवाह के बाद से ही पति रौशन कुमार और ससुर राममूर्ति साव द्वारा उसे प्रताड़ित किये जाने लगा़ ससुरालवाले उस पर मायके से सात लाख रुपये मांग कर लाने का दबाव देने लगे़ ससुरालवाले उससे कहते थे पैसे लाओ तभी तुम्हें यहां रहने देंगे़ इसकी जानकारी शालिनी कुमारी ने किसी तरह अपने पिता के पास पहुंचायी, पर उसके पिता ने उक्त राशि को देने में असमर्थता जतायी़
मालूम हो कि मृतका का पति नौबतपुर निवासी विजय साव का गोद लिया हुआ बेटा है विजय साव की पत्नी अक्सर शालिनी राज को प्रताड़ित करती थी़ गुरुवार की देर शाम ससुरालवालों ने उसे जला कर मार डाला और लाश को पीएमसीएच ले जाकर छोड़ दिया़ ज्योहीं मृतका के पिता लालदेव प्रसाद को इस बात की जानकारी हुई उन्होंने थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज करायी़ इसके बाद थानाप्रभारी विनोद कुमार ने एसआइ शिशुपाल के नेतृतव में टीम का गठन कर पीएमसीएच भेजा, जहां से पुलिस ने लाश को बरामद की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement