22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

39 दिनों में 243 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे नीतीश

26 सितंबर से प्रचार अभियान की होगी शुरुआत, तीन नवंबर तक करेंगे सभा नीतीश के तीन दिनों का कार्यक्रम तय, हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक पहुंचेंगे सीएम दशहरा में दो दिन छोड़ हर दिन होंगी चुनावी सभाएं पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागंठबंधन के लिए 26 सितंबर से विधिवत चुनाव प्रचार […]

26 सितंबर से प्रचार अभियान की होगी शुरुआत, तीन नवंबर तक करेंगे सभा
नीतीश के तीन दिनों का कार्यक्रम तय, हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक पहुंचेंगे सीएम
दशहरा में दो दिन छोड़ हर दिन होंगी चुनावी सभाएं
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागंठबंधन के लिए 26 सितंबर से विधिवत चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. वे पहले चरण से लेकर पांचवें चरण तक हर दिन चार से पांच सभाएं करेंगे. कहीं हेलीकॉप्टर से तो कहीं सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार होगा.
26 सितंबर से तीन नवंबर चलने वाले चुनाव प्रचार में 39 दिनों में मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे और महागंठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे. दशहरा में दो दिन वे चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं, लेकिन बचे 37 दिनों तक वे प्रचार प्रसार करेंगे.
मुख्यमंत्री के शुरुआती तीन दिनों के कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री शनिवार (26 सितंबर) को कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के पूसा प्रखंड के उच्च शिक्षा ग्रामीण प्रतिष्ठान, बिरौली से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. तीन दिनों में मुख्यमंत्री 11 सभाएं करेंगे. इसमें जदयू की कल्याणपुर, धोरैया, अमरपुर, गोपालपुर, परबत्ता, हसनपुर, बेलदौर, सुल्तानगंज और तारापुर सीटिंग सीटें हैं. वहीं, रोसड़ा भाजपा की और बछवाड़ा भाकपा की सीटिंग सीट है.
इन दोनों जगहों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. रोसड़ा और बछवाड़ा में मुख्यमंत्री 28 सितंबर को कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. मुख्यमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और सभा स्थल तक पहुंचेंगे. सभी जगहों पर प्रचार कर हर दिन शाम को पटना लौट आयेंगे. जदयू ने प्रचार के लिए दो हेलीकॉप्टर भी किराये पर लिया है.
तीन दिनों में 11 विस क्षेत्रों में करेंगे सभा
26 सितंबर सभा स्थल महागंठबंधन प्रत्याशी एनडीए प्रत्याशी
कल्याणपुर उच्च शिक्षा ग्रामीण प्रतिष्ठान, बिरौली महेश्वर हजारी, जदयू प्रिंस राज, लोजपा
27 सितंबर सभा स्थल महागंठबंधन प्रत्याशी एनडीए प्रत्याशी
धोरैया हाइ स्कूल मैदान, पटवा मनीष कुमार, जदयू भूदेव चौधरी, रालोसपा
अमरपुर हाइ स्कूल मैदान, शंभूगंज जनार्दन मांझी, जदयू मृणाल शेखर, भाजपा
गोपालपुर मदन अहिल्या महावि. मैदान नरेंद्र निरंजन, जदयू अनिल यादव, भाजपा
परबत्ता कन्हैयाचक हाइ स्कूल मैदान आरएन सिंह, जदयू रामानुज चौधरी, भाजपा
हसनपुर न्यू इंडिया सुरग मिल मैदान राजकुमार राय, जदयू विनोद निषाद, रालोसपा
28 सितंबर सभा स्थल महागंठबंधन प्रत्याशी एनडीए प्रत्याशी
रोसड़ा राधाकृष्ण गोविंद उ.वि. शिवाजीनगर डा. अशोक, कांग्रेस मंजू हजारी, भाजपा
बछवाड़ा रेलवे मैदान, बछवाड़ी रामदे‌व राय, कांग्रेस अरविंद सिंह, लोजपा
बेलदौर गांधी उ.वि. बेलदौर पन्नालाल पटेल, जदयू मिथिलेश निषाद, लोजपा
सुल्तानगंज मुरारका उ. वि. सुल्तानगंज सुबोध राय, जदयू हिमांशु पटेल, रालोसपा
तारापुर गाजीपुर मैदान, तारापुर मेवालाल चौधरी, जदयू शकुनी चौधरी, हम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें