Advertisement
राजद ने कुल 101 टिकट बांटे, उनमें सवर्ण सिर्फ चार
ऊंची जाति में भूमिहार समुदाय को नहीं दी एक भी सीट शशिभूषण कुंवर पटना : सामाजिक न्याय व सामाजिक समीकरण के कुशल राजनेता लालू प्रसाद ने विधानसभा चुनाव में बड़ी बारीकी से सीटों का बंटवारा किया है. टिकट देने के लिए उन्होंने अपना आकलन भी किया है. महागंठबंधन के साथ उनके हिस्से में आयी 101 […]
ऊंची जाति में भूमिहार समुदाय को नहीं दी एक भी सीट
शशिभूषण कुंवर
पटना : सामाजिक न्याय व सामाजिक समीकरण के कुशल राजनेता लालू प्रसाद ने विधानसभा चुनाव में बड़ी बारीकी से सीटों का बंटवारा किया है. टिकट देने के लिए उन्होंने अपना आकलन भी किया है. महागंठबंधन के साथ उनके हिस्से में आयी 101 सीटों का बंटवारा भी सावधानी से किया है. राजद के हिस्से में आयी कुल सीटों में से उन्होंने महज चार सीटें ही ऊंची जाति के उम्मीदवारों के हवाले की है.
इनमें दो राजपूत, एक ब्राह्मण और एक कायस्थ को उन्होंने टिकट दी है. ऊंची जाति जिसे लालू प्रसाद अपर कास्ट कहते हैं, के ये चार चांद ही हैं, जिन पर भरोसा कर टिकट दिया गया है. राजद के टिकट बंटवारे में भूमिहार समुदाय के हिस्से में एक भी सीट नहीं गयी है.
दो सीटें सारण से : सामाजिक समीकरण में महारत रखनेवाले लालू प्रसाद ने सारण जिले के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से केदार नाथ सिंह को टिकट दिया है. सारण जिले की दूसरी छपरा की सीट रणधीर कुमार सिंह को दी है. ये दोनों उम्मीदवार वर्तमान में वहां से राजद के सीटिंग विधायक भी हैं.
साथ ही ये राजपूत समुदाय से आते हैं. इन दोनों उम्मीदवारों के पीछे की ताकत हैं सारण क्षेत्र में प्रभुत्व रखनेवाले पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह. बनियापुर के उम्मीदवार केदारनाथ सिंह प्रभुनाथ सिंह के भाई हैं. ये 2010 विधानसभा से राजद के विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. छपरा सीट के उम्मीदवार रणधीर कुमार सिंह प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं. जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के सांसद चुने जाने के बाद होनेवाले छपरा उप चुनाव में रणधीर सिंह ने विजय हासिल की थी.
भोजपुर में मंटू तिवारी को : राजद ने भोजपुर जिले के शाहपुर से ऊंची जाति के उम्मीदवार राहुल तिवारी ऊर्फ मंटू तिवारी को उम्मीदवार बनाया है.
मंटू तिवारी ब्राह्मण जाति से आते हैं. शाहपुर के उम्मीदवार मंटू तिवारी का सबसे बड़ा परिचय है कि उनके पिताजी शिवानंद तिवारी. राजनीति की मुख्यधारा से अपने को अलग कर चुके व समाजवादी राजनेता शिवानंद तिवारी लालू प्रसाद के समकक्ष व साथ-साथ जेपी आंदोलन के साथी है. लालू-राबड़ी मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके हैं. लालू प्रसाद ने उनके पुत्र को टिकट दिया है.
चौथे उम्मीदवार मोतिहारी से : लालू प्रसाद के अपर कास्ट के चौथे उम्मीदवार हैं मणिभूषण श्रीवास्तव. राजद ने इनको मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. मणिभूषण श्रीवास्तव मोतिहारी नगर परिषद के वार्ड पार्षद हैं. इनका खास परिचय है कि लालू प्रसाद के खास करीबियों में से एक बिनोद श्रीवास्तव के कार्यकर्ता हैं. यह सीट बिनोद श्रीवास्तव के कारण मणिभूषण श्रीवास्तव को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement