19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध के मामले में भाजपा शासित राज्य बिहार से काफी आगे : जदयू

पटना : अपराध के मामले में भाजपा शासित राज्य बिहार की तुलना में काफी आगे हैं. बार-बार भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अपराध को मुख्य मुद्दा बना रहे हैं वह सही नहीं है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव व छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा […]

पटना : अपराध के मामले में भाजपा शासित राज्य बिहार की तुलना में काफी आगे हैं. बार-बार भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अपराध को मुख्य मुद्दा बना रहे हैं वह सही नहीं है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव व छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा को जवाब दिया है.
पार्टी कार्यालय में अायोजित प्रेस कांफ्रेंस में डा. यादव ने कहा कि बलात्कार, डकैती, फिरौती, चोरी, दंगा के मामले में बिहार काफी पीछे है. 2014 में बिहार में 1127 दुष्कर्म के मामले आये, जबकि मध्य प्रदेश में 5076, राजस्थान में 3759, महाराष्ट्र में 3438, छत्तीसगढ़ में 1436 और हरियाणा में 1174 मामले सामने आये हैं. ऐसी ही स्थिति प्रति एक लाख की आबादी में बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले में है. बिहार में जहां 2255 अपराध हुए, वहीं, मध्य प्रदेश में 15085, महाराष्ट्र में 8115, राजस्थान में 3880, हरियाणा में 2540 और दिल्ली में 9350 अपराध हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा जब से हटी अपहरण, डकैती, चोरी में भी कमी आयी है. 2012 में 70 अपहरण हुआ था. 2013 में 70 और 2014 में 57 अपहरण हुए.
जदयू प्रवक्ता ने गुजरात सरकार के विवादास्पद गुजकोक विधेयक का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस विधेयक को लगभग मंजूर कर लिया है और इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. इससे मौलिक अधिकारों को खत्म करने की शुरुआत हो रही है जो सही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें