Advertisement
बकरीद आज चौकसी कड़ी
पटना : बकरीद के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. गुरुवार को पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में एसआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया. इसमें फुलवारीशरीफ, दानापुर, सुल्तानगंज, दीदारगंज, पटना सिटी, आलमगंज सहित अन्य संवदेनशील इलाके शामिल हैं. पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिये सुरक्षा व शांति का संदेश दिया. एसएसपी विकास […]
पटना : बकरीद के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. गुरुवार को पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में एसआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया. इसमें फुलवारीशरीफ, दानापुर, सुल्तानगंज, दीदारगंज, पटना सिटी, आलमगंज सहित अन्य संवदेनशील इलाके शामिल हैं. पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिये सुरक्षा व शांति का संदेश दिया.
एसएसपी विकास वैभव ने सभी थानेदारों को सर्तकता व मुस्तैदी रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा नमाज वाले सथल पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं. पटना सिटी. ईद- उल-अजहा (बकरीद)की सामूहिक नमाज ईदगाह व खानकाहों में शुक्रवार को होगी. दूसरी ओर मुसलिम बाहुल्य मोहल्ले में त्योहार को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है.
एसडीओ अनिल राय व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला, दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने सुल्तानगंज, आलमगंज व खाजेकलां थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराया गया. इधर, त्योहार के दौरान विधि- व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए गुरुवार की शाम को आइजी कुंदन कृष्णन व डीआइजी शालिन भी पहुंचे और सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाये रखने व की गयी तैयारियों का जायजा लिया.
राजद ने दी बधाई : राजद ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) समस्त बिहारवासियों को बधाई दी है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता मो इलियास हुसैन, युवा राजद नेता तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव,
राजद नेत्री डा मीसा भारती, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रदेश महासचिव सह विधान पार्षद भोला यादव, प्रदेश महासचिव के डी यादव, संजय यादव, सुनील यादव, संजीव कुमार मिश्रा उर्फ शंकर जी, भाई अरूण, बल्ली यादव, मदन शर्मा, देव किशुन ठाकुर, प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित राजद के अनेक नेताओं ने ईद–उल–अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement