21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव : मांझी के बेटे व प्रेम कुमार ने भरे परचे

दूसरे चरण के चौथे दिन कई उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन औरंगाबाद में 16, गया में 09, सासाराम में 09, कैमूर में 05 व जहानाबाद में 05 व अरवल से 03 उम्मीदवरों ने नामांकन दाखिल किया़औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के चौथे दिन 16 प्रत्याशियों ने […]

दूसरे चरण के चौथे दिन कई उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
औरंगाबाद में 16, गया में 09, सासाराम में 09, कैमूर में 05 व जहानाबाद में 05 व अरवल से 03 उम्मीदवरों ने नामांकन दाखिल किया़औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के चौथे दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है.
पटना : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक रामाधार सिंह, कुटुंबा सीट से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन, नवीनगर सीट से पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह, ओबरा विधानसभा क्षेत्र से माले प्रत्याशी के रूप में राजाराम सिंह व गोह विधानसभा क्षेत्र से सीपीआइ पार्टी से सुरेश प्रसाद यादव व बसपा से अक्षय कुमार ने नामांकन किया. ने परचे भरे.
इधर, गया में नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को कुल नौ नामांकन किये गये. इनमें गया नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमार,, बोधगया से भाजपा के श्यामदेव पासवान आदि ने परचे भरे. वहीं, अरवल से तीन उम्मीदवारों ने नामजदगी का परचा किया.
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के रूप में मुंद्रीका सिंह यादव ने नामजदगी का परचा दाखिल किया गया. वहीं घोसी विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. वहीं, नामांकन के चौथे दिन सासाराम में नौ प्रत्याशियों ने भरे परचे . विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन सासाराम में पांच, डेहरी में तीन व बिक्रमगंज में एक प्रत्याशी ने
परचे दाखिल किये. वहीं, डेहरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र मौर्य, रामगोविंद दूबे व भाकपा माले लिबरेशन के अशोक कुमार सिंह ने परचे दाखिल किये.
कैमूर के चैनपुर में बसपा के जमा खां सहित तीन व भभुआ में नीतू सिंह सहित दो उम्मीदवारों ने भरा परचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें