35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस लाख रुपये जब्त, सात हजार लीटर शराब बरामद

दूसरे चरण में अब तक 110 ने किया नोमिनेशन पटना : चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रही छापेमारी अभियान में गुरुवार को दस लाख रुपये बरामद किया गया़ इस दौरान अवैध शराब के विरुद्ध जारी अभियान में सात हजार 392 लीटर शराब बरामद किया गया़ यह जानकारी पत्रकार सम्मेलन में निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता […]

दूसरे चरण में अब तक 110 ने किया नोमिनेशन
पटना : चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रही छापेमारी अभियान में गुरुवार को दस लाख रुपये बरामद किया गया़ इस दौरान अवैध शराब के विरुद्ध जारी अभियान में सात हजार 392 लीटर शराब बरामद किया गया़
यह जानकारी पत्रकार सम्मेलन में निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने दी़ दूसरे चरण के लिए गुरुवार तक 110 लोगों ने नोमिनेशन किया़ उन्होंने बताया कि सुपौल से 92010 रुपये, अररिया से 55 हजार रुपये, दरभंगा से 70 हजार रुपये, समस्तीपुर से 1़36 लाख, बेगूसराय से 5़25 लाख और बक्सर से 87़99 हजार रुपये जब्त किया गया़ पूरे मामले की आयकर विभाग और पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है़
आदर्श आचार संहिता मामले में हुई कार्रवाई के बारे में उन्होंने बताया कि सरकारी आर निजी भवनों पर पोस्टर आदि चिपकाने के 12, वाहनों के दुरुपयोग के मामले में दो और वोटरों को लुभाने के 23 मामले दर्ज किये गये़ विधि व्यवस्था को बनाये रखने के मामले में हुई कार्रवाई के बारे में उन्होंने बताया कि 18 अवैध हथियार, 88 विस्फोटक, 46 कारतूस एक अवैध हथियार बनाने का कारखाना का खुलाशा किया गया़
उन्हेांने बतााया कि 466 हथियार के लाइसेंस की जांच, 366 हथियार के लाइसेंस को रद्द करने और वाहन जांच में 21़56 लाख रुपये की वसूली की गयी़ लक्ष्मणन ने बताया कि राज्य के विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों से चुनाव आयोग के दौरा के दौरान विमर्श के लिए अग्रिम आवेदन देने का अनुरोध किया गया है़ आयोग के दौरा के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें