Advertisement
पीएमसीएच को छोड़ दूसरा कोई कॉलेज सीट बढ़ाने को तैयार नहीं
पटना. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक की गयी. इसमें मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों को 250 करने पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल पीएमसीएच को छोड़ कर बाकी सभी मेडिकल कॉलेज सीट बढ़ाने की स्थिति […]
पटना. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक की गयी. इसमें मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों को 250 करने पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल पीएमसीएच को छोड़ कर बाकी सभी मेडिकल कॉलेज सीट बढ़ाने की स्थिति में नहीं है. प्रधान सचिव ने पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा को आवेदन करने को कहा है.
बाकी कमियों की भी हुई समीक्षा
मेडिकल कॉलेजों में बार-बार एमसीआइ कुछ मुद्दों को लेकर आपत्ति दर्ज कराती है. उन सभी मुद्दों पर बहस हुई और सभी प्राचार्यों से ब्योरा लिया है. इसके बाद प्रधान सचिव ने सभी प्राचार्य को 15 दिनों का समय दिया है और उसके बाद दोबारा से समीक्षा बैठक की जायेगी.
आज भी बैठक
2016 में एमबीबीएस की 250 सीटें हो, इसको लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया पर काम देर रात तक किया गया है. गुरुवार को भी किया जायेगा, अगर आवेदन समिट हो जायेगा, तो हम उनको अपना 250 सीटों का ब्योरा भेजेंगे.
डॉ एसएन सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement