Advertisement
कपड़ों की गठरी से निकली 30 किलो चांदी
पटना : गुप्त सूचना के आधार पर पटना जीआरपी ने पटना जंकशन से लाखों रुपये की चांदी के ज्वेलरी जब्त की है. बताया जा रहा है कि ये चांदी कपड़ों के पार्सल में रखकर पटना लायी जा रही थी. जीआरपी ने दिल्ली से आ रही पटना श्रमजीवी एक्सप्रेस के ब्रेकवान में छापा मार कर 17 […]
पटना : गुप्त सूचना के आधार पर पटना जीआरपी ने पटना जंकशन से लाखों रुपये की चांदी के ज्वेलरी जब्त की है. बताया जा रहा है कि ये चांदी कपड़ों के पार्सल में रखकर पटना लायी जा रही थी. जीआरपी ने दिल्ली से आ रही पटना श्रमजीवी एक्सप्रेस के ब्रेकवान में छापा मार कर 17 पार्सल के बंडल कब्जे में लिए. पार्सलों का वजन लगभग 6 से 8 क्विंटल बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सभी पार्सल के बंडल कपड़ों के नाम पर पटना के लिए बुक किए गये थे. पटना जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कपड़े के पार्सल में लाखों रुपये की चांदी तस्करी के जरिए पटना लायी जा रही है. पुलिस जांच में जुट गई है और पता लगाने में लगी है कि आखिरकार ये चांदी किसको भेजी जा रही थी.
श्रमजीवी एक्सप्रेस के ब्रेकवान में छापा मार कर 30 किलो चांदी पकड़ी गयी है. बंडल पर दर्ज मोबाइल नंबर पर बात की गई, तो मोबाइल बंद मिला. जीआरपी ने चांदी की ज्वेलरी को अपने हवाले ले लिया है.
पीएन मिश्रा, रेल एसपी.
बुकिंग का नहीं था पेपर
श्रमजीवी एक्सप्रेस के लीज ब्रेकवान में रख कर चांदी लायी जा रही थी. खास बात तो यह है कि बुकिंग के नाम पर लीज कर्मचारी के पास पेपर भी नहीं था. वहीं बंडल के ऊपर नमानी मोबाइल नंबर और मधु भाई मोबाइल नंबर लिखा हुआ है.
जीआरपी ने जब दोनों नंबर पर फोन लगाया, तो मोबाइल बंद मिला. ऐसे में पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया है. वहीं, जब जीआरपी ने चांदी का वजन किया, तो 30 किलो वजन हुआ, जिसकी कीमत करीब 12 लाख के आसपास बतायी गयी है. चांदी में पायल, बिछिया, टीका, नथूनी आदि ज्वेलर्स हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement