पटना : मुख्य चुनाव आयुक्त डा नसीम जैदी की दो दिवसीय पटना दौरा के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे़
मुख्य सचिव गुरुवार को प्रथम पाली में सभी जिलों के डीएम, एसपी और प्रमंडलीय आय़ुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर चुनाव तैयारी की समीक्षा करेंगे़ वे चुनाव आयोग द्वारा सौंपे गये चुनाव तैयारी की टास्क पर जिलों से मतदान केंद्र पर वोटरों को सुविधा उपलब्ब्ध कराने, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर जिलों में हो रही कार्रवाई और कमजोर वर्ग के वोटरों के मतदान की गारंटी करने के लिए हुई तैयारी की जानकारी लेंगे़
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की पूरी टीम ने चुनाव तैयारी की जायजा के लिए पटना दौरा के दौरान मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी को कई जिम्मेवारी सोंपा था़
पुन: आयोग की टीम मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के साथ 28 सितंबर को पटना दौरा के दौरान बैठक करेंगे़ इसके पूर्व मुख्य सिचव जिलों से तैयारी की जायजा लेंगे़ विभागीय अधिकारी ने बताया मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग संपन्न होने के साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक राज्य के सभी डीएम, एसपी, प्रमंडलीय आयुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चुनाव तैयारी का जायजा लेंगे़ वे चुनाव आयोग की टीम के पटना दौरा समीक्षा के मुद्दों पर समीक्षा करेंगे़
अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के नोमिनेशन कार्य पूरा होने के बाद मतदान के लिए तैयारी, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई, इवीएम, वीवीपैट, बूथों पर मूलभूत सुविधा, मतदाता सूची, राजनीतिक दलों के साथ बैठक और सुरक्षा के इंतजाम सहित अन्य विुदुओं पर हुई तैयारी की जानकारी लेंगे़ वीडियो कांफ्रेसिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन, अरविंद कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे़़