Advertisement
जदयू के 32 समेत 55 विधायक हुए बेटिकट
एनडीए और महागंठबंधन ने अब तक 55 विधायकों को बेटिकट कर दिया है. इनमें जद यू के 32, भाजपा के 19, राजद के चार विधायक हैं.जदयू से मोरवा के विधायक व मंत्री बैद्यनाथ सहनी और करगहर के विधायक व मंत्री रामधनी सिंह का टिकट काट दिया गया है. लालगंज की विधायक अन्नु शुक्ला की जगह […]
एनडीए और महागंठबंधन ने अब तक 55 विधायकों को बेटिकट कर दिया है. इनमें जद यू के 32, भाजपा के 19, राजद के चार विधायक हैं.जदयू से मोरवा के विधायक व मंत्री बैद्यनाथ सहनी और करगहर के विधायक व मंत्री रामधनी सिंह का टिकट काट दिया गया है. लालगंज की विधायक अन्नु शुक्ला की जगह उनके पति विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला चुनाव लड़ेंगे.
गौरा बोरोम के विधायक इजहार अहमद का टिकट काट कर बहादुरपुर के विधायक मदन सहनी को टिकट दिया गया है. नौतन से विधायक प्रो मनोरमा प्रसाद टिकट कटने से बागी हो गयी हैं. पूर्णिमा यादव को कांग्रेस से टिकट देकर एडजस्ट किया गया है.
फंस गये ये विधायक
गौतम सिंह : सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदार व पूर्व मंत्री गौतम सिंह जद यू छोड़ कर रालोसपा में शामिल हुए थे. एनडीए में मांझी सीट लोजपा के खाते में चली गयी.
छोटे लाल राय : महागंठबंधन में परसा सीट राजद के खाते में चली गयी. यहां से पार्टी ने चंद्रिका राय को खड़ा कर दिया है.
राजेश सिंह : वाल्मिकीनगर से लगातार चार बार विधायक रहे राजेश सिंह की सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी. कांग्रेस ने यहां से मो इरशाद हुसैन को टिकट दे दिया है.
भाजपा
नाम विस क्षेत्र कहां थे
नीरज सिंह बब्लू छातापुर जदयू
राजू सिंह साहेबगंज जदयू
सतीश कुमार यादव राघोपुर जदयू
रेणु कुशवाहा समस्तीपुर जदयू
डॉ सुनील बिहारशरीफ जदयू
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बाढ़ जदयू
श्रीकांत निराला मनेर जदयू
राजेश्वर राज काराकाट जदयू
अजय प्रताप जमुई जदयू
विश्वमोहन कुमार पिपरा जदयू
रविंद्र यादव झाझा राजद
जनार्दन यादव नरपतगंज राजद
विजय मंडल सिकटी राजद
रविंद्र चरण यादव बिहारीगंज राजद
ललन पासवान पीरपैंती राजद
बीरेंद्र गोप इसलामपुर राजद
जितेंद्र स्वामी दरौंदा राजद
अनिल यादव गोपालपुर कांग्रेस
कांग्रेस
मो ताकिर आलम प्राणपुर जदयू
मनोहर प्रसाद सिंह मनिहारी जदयू
सुदर्शन कुमार बरबीघा लोजपा
अकिल हैदर कुम्हरार एनसीपी
सिद्धार्थ बिक्रम लोजपा
पूर्णिमा यादव गोविंदपुर जदयू
राजद
समीर कु महासेठ मधुबनी कांग्रेस
सैयद अबु डोजेना सुरसंड कांग्रेस
संतोष मेहता पटना साहिब जदयू
जदयू
अमरनाथ गामी हायाघाट भाजपा
दुलाल गोस्वामी बलारामपुर निर्दलीय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement