पटना: तीन महीने से जहां प्याज की कीमतें लोगों को रुला रही हैं, वहीं अब हरी सब्जी भी उनकी थाली से दूर होती जा रही है.
इस कारण मौसम में आये अचानक बदलाव को माना जा रहा है. बारिश व तूफान से हरी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे उनकी आवक में कमी आयी है. इससे थोक बाजार में भी हरी सब्जियों के भाव काफी बढ़ गये हैं.
15-20 रुपये किलो बिक रहा आलू : 8-10 रुपये किलो बिकनेवाला आलू अब 15-20 रुपये हो गया है. मीठापुर मंडी के थोक विक्रेता वीरेंद्र के मुताबिक आज कोई भी हरी सब्जी 20 रुपये से कम में नहीं मिल रही. फूलगोभी भी काफी महंगे हैं. इससे इनकी बिक्री पर बुरा असर पड़ा है. हालांकि, अलग-अलग जगहों पर कीमत में चार से पांच रुपये का अंतर है.