पटना : कंप्यूटर एजुकेशन काउंसिल की ओर से वर्ग पांच से दस तक के छात्र-छात्राओं के लिए कंप्यूटर ओिलंिपयाड का आयोजन किया जा रहा है़़ इसकी परीक्षा 28 नवंबर को ली जायेगी
काउंसिल के सचिव डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि ओिलंिपयाड का फार्म स्कूलों में उपलब्ध है़ साथ ही इसे बेवसाइट www.ceccomputer.com पर लॉग इन कर फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इच्छुक छात्र 20 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे़ परीक्षा सेंटर से लेकर सारी जानकारी बेवसाइट पर अपडेट की जायेगी़