Advertisement
त्रिपुरारी पासवान, कन्या मध्य विद्यालय गोलघर पार्क
अब प्लेन जैसे होंगे एसी कोच के टॉयलेट पटना : टना जंकशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों के एसी कोच के टॉयलेट में बदलाव होने जा रहा है. अब सभी एसी कोच के टॉयलेट प्लेन की टॉयलेट की तरह दिखेगा. रेलवे हाइब्रिड वैक्यूम टॉयलेट लगाने जा रही है. जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस व डिब्रूगढ़-राजधानी में […]
अब प्लेन जैसे होंगे एसी कोच के टॉयलेट
पटना : टना जंकशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों के एसी कोच के टॉयलेट में बदलाव होने जा रहा है. अब सभी एसी कोच के टॉयलेट प्लेन की टॉयलेट की तरह दिखेगा. रेलवे हाइब्रिड वैक्यूम टॉयलेट लगाने जा रही है.
जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस व डिब्रूगढ़-राजधानी में इस टॉयलेट से शुरूआत की जायेगी. बताया जा रहा है कि हाइब्रिड वैक्यूम टॉयलेट की सुविधा सिर्फ फ्लाइट में ही रहती है. रेलवे और यात्रियों दोनों को फायदा होगा. इसका ट्रायल डिब्रूगढ़ राजधानी में हुआ ़. पटना से गुजरनेवाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस एसी कोच में रेलवे की ओर से ट्रायल भी किया जा चुका है. अप और डाउन के तौर पर चार दिन तक ट्रेन में टॉयलेट लगाये गये थे.
ट्रायल में रेलवे के अधिकारी संतुष्ट नजर आये. वहीं अधिकारियों के मुताबिक टॉयलेट का डिजाइन रेलवे के डेवलपमेंट सेल ने तैयार किया है.
20 गुना पानी की होगी बचत
ट्रेन के एसी कोच के निचले हिस्से में एक टैंक लगाया जायेगा. साथ ही इस टॉयलेट से रेलवे को अधिक पानी की खपत भी नहीं करनी पड़ेगी. जानकारों के मुताबिक वर्तमान में ट्रेनों में जो टॉयलेट्स होते हैं, उनमें एक बार फ्लश करने पर 10 से 15 लीटर पानी खपत होता है. लेकिन, हाइब्रिड वैक्यूम टॉयलेट्स में एक बार में केवल आधा लीटर पानी खर्च होगा. यानी करीब 20 गुना पानी की बचत होगी. इसके अलावा ट्रैक पर गंदगी नहीं फैलेगी इससे जहां ट्रैक साफ रहेगा, वहीं बीमारियों का खतरा भी कम होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेलवे बहुत जल्द हाइब्रिड वैक्यूम टॉयलेट्स लगाने जा रहा है. डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में इस टॉयलेट्स का ट्रायल भी कराया जा चुका है. इसके अलावा रेलवे की ओर से नये एसी कोच बनाये जा रहे हैं उन कोच में पहले से ही नयी तकनीक के टॉयलेट्स लगाये गये हैं.
रंजीत कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement