19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.15 लाख रुपये रिश्वत लेते एसएफसी मैनेजर गिरफ्तार

पूर्णिया/पटना : एसएफसी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुबोध कुमार झा को निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को संवेदक से एक लाख 15 हजार घूस लेते पकड़ लिया. इतना ही नहीं, घर की तलाशी के दौरान 10 लाख 27 हजार 500 रुपये भी बरामद किये गये. सुबोध कुमार झा 10 फरवरी, 2015 से पूर्णिया में पदस्थापित हैं. […]

पूर्णिया/पटना : एसएफसी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुबोध कुमार झा को निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को संवेदक से एक लाख 15 हजार घूस लेते पकड़ लिया. इतना ही नहीं, घर की तलाशी के दौरान 10 लाख 27 हजार 500 रुपये भी बरामद किये गये. सुबोध कुमार झा 10 फरवरी, 2015 से पूर्णिया में पदस्थापित हैं.
पटना से पहुंची निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि एसएफसी के डोर स्टेप डिलिवरी के संवेदक विजय कुमार की शिकायत पर िडस्ट्रिक्ट मैनेजर झा के नवरतन हाता स्थित आवास पर एक लाख 15 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ लिया गया. इस दौरान घर की तलाशी ली गयी, जिसके दौरान 10 लाख 27 हजार 500 रुपये भी बरामद िकये गये. डीएसपी श्री शुक्ला ने बताया कि संवेदक विजय कुमार का एसएफसी का डोर स्टेप डिलिवरी के 16 लाख रुपये का बिल लंबित है, जिसके एवज में मैनेजर ने एक लाख 30 हजार रुपये घूस मांगा था.
एसएफसी प्रबंधक को न्यायालय निगरानी-टू पटना में पेश किया जायेगा. पटना के शिवपुरी स्थित आवास पर छानबीन की गयी. देर रात निगरानी की टीम ने आवास में मौजूद कागजात को खंगाला और कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गये़
कुछ नकदी तो बरामद नहीं हुआ, लेकिन एफडी, शेयर, बांड व जमीन से जुड़े कई कागजात को अपने साथ ले गये. उन्होंने बताया कि निगरानी थाना द्वारा सितंबर माह का यह चौथा ट्रैप है तथा वर्ष 2015 में अब तक 38 ट्रैप कराये जा चुके हैं, जिनमें 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें