28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डी राजा, बर्द्धन व अमरजीत करेंगे चुनाव प्रचार

पटना. इस बार सीपीआई चुनाव प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. भाकपा ने अपने कई शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने का निर्णय लिया है. भाकपा ने चुनाव-प्रचार अभियान के लिए अपने शीर्ष नेताओं की टीम बनायी है. मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों की हुई बैठक में चुनाव-प्रचार अभियान व स्टार प्रचारकों की टीम […]

पटना. इस बार सीपीआई चुनाव प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. भाकपा ने अपने कई शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने का निर्णय लिया है. भाकपा ने चुनाव-प्रचार अभियान के लिए अपने शीर्ष नेताओं की टीम बनायी है. मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों की हुई बैठक में चुनाव-प्रचार अभियान व स्टार प्रचारकों की टीम की सूची पर मुहर लगा दी.

बिहार में भाकपा प्रत्याशियों के पक्ष में भाकपा के राष्ट्रीय महा सचिव एस सुधाकर रेड्डी, उप महा सचिव गुरुदास गुप्ता, पूर्व महा सचिव एबी बर्द्धन, डी राजा, अतुल कुमार अंजान, अमरजीत कौर, रमेंद्र कुमारऔर श्मीम फौजी कई क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे. उनके अलावा पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के नारायणा, अजीत पाषा, एनजी राजा, डा. बीके कांगो, डा. गिरिश शर्मा, भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रबोद पंडा, नागेंद्र नाथ ओझा और एमजे कलाम भी चुनाव-प्रचार अभियान में लगेंगे. इन सबके के अलावा पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं की भी भाकपा ने चुनाव-प्रचार टीम बनायी है.

इस टीम मेें पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, पूर्व सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, इम्तियाज अहमद, डा. एए खान, अखिलेश कुमार, डा. शरद, आरसी सिंह, डा. खगेंद्र ठाकुर, बद्री नारायण लाल, प्रमोद प्रभाकर, विजय नारायण मिश्र, वचन प्रभाकर, यूएन मिश्र, इरफान अहमद फातमी, गजनफर नवाब, उषा सहनी, केदार पांडेय, प्रो. संजय कुमार और प्रभा शंकर सिंह आदि शामिल किये गये हैं.

दिल्ली में भाजपा नेता विजय गोयल ने बिहारियों के विरोध में बयान दिया था़ महाराष्ट्र में बिहार- यूपी वालों को वाहन चलाने के लाइसेंस पर रोक लगा दी गयी. बिहार के मसले पर दलीय राजनीति से उपर उठकर बात होनी चाहिए़ नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे़ पर, अब तक ऐसा नहीं कर सके़

अली अनवर, सांसद

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक साल में 18 लाख लोगों को रोजगार दिया है़ बिहार में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय है़ उद्याेग का अभाव है़ पीएम मोदी ने सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया है़ इससे बिहार का विकास होगा़ वे बीस साल से बिहार से निर्वासित हैं. हमारे ही तरह लाखों लोग रोजी-रोजगार के लिए निर्वासित हैं.

मनोज तिवारी, अभिनेता और सांसद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें