Advertisement
चुनाव में टैक्स नहीं देनेवालों पर आयकर की होगी नजर
पटना : चुनाव में हर तरफ धन के अवैध उपयोग का बोलबाला रहता है. ऐसे में इनकम टैक्स जैसे महकमे की जिम्मेवारी और चौकसी ज्यादा बढ़ जाती है. आयकर विभाग ने काले धन की रोकथाम के लिए हर तरफ चौकसी बढ़ा दी है. इस बार के चुनाव में आयकर महकमे ने टैक्स नहीं देने वाले […]
पटना : चुनाव में हर तरफ धन के अवैध उपयोग का बोलबाला रहता है. ऐसे में इनकम टैक्स जैसे महकमे की जिम्मेवारी और चौकसी ज्यादा बढ़ जाती है. आयकर विभाग ने काले धन की रोकथाम के लिए हर तरफ चौकसी बढ़ा दी है. इस बार के चुनाव में आयकर महकमे ने टैक्स नहीं देने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की है. इनमें कुछ लोगों पर चुनाव बाद भी कार्रवाई हो सकती है.
फिलहाल ऐसे लोगों की सक्रीनिंग करके सूची तैयार की गयी है, जिन पर बारी-बारी से कार्रवाई की जायेगी. पहले इन्हें टैक्स देने के लिए कहा जायेगा, नहीं मानने पर इन पर छापेमारी की जायेगी. इसके लिए पटना समेत कई बड़े शहरों में टीम बनाकर छापेमारी अभियान भी चलाया जा सकता है. इस बात की सूचना मिली है कि टैक्स नहीं देने वाले इस तरह के लोग चुनाव में अपने ब्लैक मनी का जमकर उपयोग करते हैं
चंदा देने से लेकर तमाम तरह की गतिविधि में इसका उपयोग होता है. इनके पैसे का कहीं कोई हिसाब-किताब नहीं होने से ये अक्सर पकड़ में भी नहीं आते हैं. इन पर इस बार चुनाव में खासतौर से नजर रहेगी और इन पर शिकंजा कसने के लिए कवायद तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement